
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में बचे छह रिपब्लिकन दावेदारों के बीच विदेश नीति के मसले पर तीखी नोक-झोंक हुई है. बहस में सिर्फ एक मसले पर सब सहमत दिखे. राष्ट्रपति बराक ओबामा को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंटोनिन स्कालिया के निधन से खाली जगह को भरने के लिए किसी जस्टिस को नोमिनेट नहीं करना चाहिए की बात पर सबने सहमति दिखाई.
जॉर्ज के बहाने जेब बुश पर हमला
दक्षिण कैरोलिना में 20 फरवरी को होने वाले प्राइमरी से पहले ग्रीनविले में सीबीएस न्यूज चैनल पर हुई बहस में उम्मीदवार बनने के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और जेब बुश के बीच तीखी तकरार हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अपने भाई जेब बुश के समर्थन में सोमवार से प्रचार में उतरने वाले हैं. ट्रंप ने जॉर्ज बुश को निशाने पर लेते हुए कहा कि इराक की जंग बहुत बड़ी गलती थी.
बुश का जवाब, रियलिटी शो बना रहे हैं ट्रंप
बुश ने जवाब दिया कि मैं तमाम समस्याओं के लिए बराक ओबामा की ओर से अपने भाई को जिम्मेदार ठहराए जाने की बातें सुन-सुनकर थक गया हूं. उन्होंने इसके बाद ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरे भाई ने देश को सुरक्षित रखने के लिए एक सुरक्षा तंत्र बनाया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप टीवी पर रियलिटी शो बनाने में लगे हुए हैं.
इस बात पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि यह जॉर्ज बुश का ही समय था, जब 11 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था. लोगों के नारों के बीच ट्रंप ने कहा कि यह हमें सुरक्षित रखना तो नहीं था.
बुश के समर्थन में उतरे मार्को रुबियो
उम्मीदवारी के एक अन्य दावेदार और फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो इस मौके पर जॉर्ज बुश के बचाव में आगे आए. रुबियो ने कहा कि उन्होंने हमें सुरक्षित रखा और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि 2001 का यह आतंकी हमला इसलिए मुमकिन हुआ, क्योंकि जॉर्ज बुश के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ओसामा बिन लादेन को मारने में असफल रहे थे.