Advertisement

IIT में करनी है पढ़ाई तो जानें जेईई एडवांस्‍ड 2017 का पूरा शेड्यूल

ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (एडवांस) 2017 ने पेपर का पूरा शेड्यूल और एग्‍जाम से जुड़ी जानकारियां दे दी हैं. आप भी जानिए कब और कहां होगा पेपर...

JEE ADVANCED JEE ADVANCED
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

जेईई एडवांस्‍ड 2017 ने नई वेबसाइट लॉन्‍च कर दी है. पेपर सात जोनल IIT में ज्‍वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की गाइडेंस में होंगे. 21 मई 2017 को यह पेपर लिया जाएगा.

पात्रता नियम
JEE मेन 2017 में टॉप 2,20,000 (सभी श्रेणियां मिलकार) में स्‍थान हासिल करना.

जेईई मेन एग्‍जाम में सफलता के पांच टिप्‍स

पेपर शेड्यूल
इस एग्‍जामिनेशन में दो पेपर होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. दोनों पेपरों में 3 घंटे का समय दिया जाएगा. दोनों पेपर एक ही दिन होंगे. पेपर 1, 21 मई 2017, रविवार सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगा. पेपर 2 इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा.

Advertisement

JEE एडवांस के जरिए मिलेगा इन 9 संस्थानों में भी दाखिला

उम्र
1 अक्‍टूबर 1992 के बाद जन्‍म हुआ हो. एसी, एसटी और पीडब्‍ल्‍यूडी के छात्रों को 5 साल की छूट है.

JEE ADVANCED में कोई अभ्‍यर्थी केवल दो ही बार बैठ सकता है. इसी के माध्‍यम से IIT में एडमिशन मिलता है.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement