Advertisement

jee advanced 2017: हरियाणा के सूरज को मिला ऑल इंडिया 5वां रैंक

राजस्थान कोटा स्थ‍ित वाइब्रेंट एकेडमी के छात्र सूरज यादव ने JEE एडवांस में ऑल इंडिया 5वां रैंक हासिल किया है. सूरज ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाने के लिए 366 में 330 अंक हासिल किए हैं. सूरज के पिता भि‍वानी में एक कॉन्ट्रैक्ट टीचर हैं और मां हाउसमेकर हैं.

सूरज यादव (Handout) सूरज यादव (Handout)
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

jee advanced result 2017: जारी कर दिए गए हैं. आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं.

राजस्थान कोटा स्थ‍ित वाइब्रेंट एकेडमी के छात्र सूरज यादव ने JEE एडवांस में ऑल इंडिया 5वां रैंक हासिल किया है. सूरज ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाने के लिए 366 में 330 अंक हासिल किए हैं. सूरज के पिता भि‍वानी में एक कॉन्ट्रैक्ट टीचर हैं और मां हाउसमेकर हैं.

Advertisement

jee advanced Cutoff 2017: जानिये किसे मिलेगा IITs में एडमिशन

Indian Institute of Technology (IIT) Madras ने jeeadv.ac.in पर रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया गया. परीक्षा के लिए करीब 1.7 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिन कैंडिडेट्स ने JEE (Main) क्लीयर किया था JEE (Advanced) में वही बैठ पाए.

JEE advanced result घोष‍ित, www.jeeadv.ac.in पर देखें

JEE (Advanced) में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ही Indian Institutes of Technology (IITs) और Indian School of Mines (ISM), Dhanbad में एडमिशन तय होगा.

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) 7 राउंड में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेगी, ताकि IITs की सभी सीटों पर एडमिशन सुनिश्च‍ित किया जा सके. आमतौर पर 2 राउंड एडमिशन प्रक्रिया चलती है, पर पिछले साल 6 राउंड लिया गया, फिर भी 9660 सीट में 73 खाली ही रह गए.

Advertisement

दलित कंपाउंडर के बेटे हैं JEE के टॉपर कल्पित, ये है सक्‍सेस सीक्रेट

इस साल JoSAA IITs, NITs, IIITs and GFTIs के लिए एडमिशन लेगा. बता दें कि देश के 23 IITs में करीब 11,0 00 सीटें मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement