Advertisement

JEE Advanced नतीजों में कोटा का जलवा, यहां देखें- टॉपर्स लिस्ट

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, जिन्हेंं 360 में से 337 अंक मिले हैं.

यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट...

Advertisement

रैंक लिस्ट रैंक नाम शहर
OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल पंचकुला
OPEN (CRL) 2 साहिल जैन कोटा
OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता नई दिल्ली
OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा
OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा
SC 1 आयुष कदम कोटा
ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद
CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला
OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद
SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली

वहीं जोन वाइज ये है टॉपर्स लिस्ट

आईआईटी बॉम्बे जोन - ऋषि अग्रवाल (CRL-8)

आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2)

आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150)

आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78)

आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5)

आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)

ऐसे देखें रिजल्ट

- अपने नतीजे देखने के लिए jeeadv.ac.in पर जाएं या आप results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

Advertisement

- jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको results.jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

- वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देकर आप रिजल्ट देख सकते हैं.

JEE Advanced Result LIVE: नतीजे घोषित, प्रणव गोयल ने किया टॉप

रिजल्ट जारी होने के बाद 15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिन अभ्यर्थियों ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट दिया है 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे. पूरे देश भर में छात्रों को सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहले अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement