Advertisement

JEE Main 2015 के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IIT-JEE मेन एग्जाम नजदीक है. जाहिर है अब इतने कम समय में सभी स्टूडेंट्स में अच्छे से तैयारी करने को लेकर खासा दबाव होता है. लास्ट मिनट की तैयारी के समय ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

Students Students
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

IIT-JEE मेन एग्जाम नजदीक है. जाहिर है अब इतने कम समय में सभी स्टूडेंट्स में अच्छे से तैयारी करने को लेकर खासा दबाव होता है. लास्ट मिनट की तैयारी के समय ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

1.मॉक टेस्ट: एग्जाम से पहले नए पैटर्न के कम से कम 10 मॉक टेस्ट करें और पिछले 5 सालों के आईआईटी जेईई के पेपर्स भी नजर दौड़ा लें. मॉक टेस्ट से ना केवल तैयारी के स्तर का पता चलता है बल्कि इससे विषय पर आपकी पकड़ भी बनती है और आपको अपनी कमजोरियों का भी पता चलता है.

Advertisement

ये 5 ऑप्शन दिलाएंगे आपको अच्छी नौकरी

2.न्यूमेरिकल सवालों को कैसे करें सोल्व: न्यूमेरिकल सवालों को हल करने के लिए स्ट्रीमलाइन प्रोसेस को अपनाना चाहिए. इस प्रकार स्टेप बाई स्टेप सॉल्यूशन से लॉजिकल सवालों के हल करने में काफी मदद मिलती है.

3.एग्जाम के समय: एग्जाम के समय थ्योरी वाले सवालों को सबसे पहले लिखें. इसके बाद ऐसे सवालों को करें जिनमें कैलकुलेशन की जरूरत होती है. लेकिन सबसे पहले 10 मिनट पूरे पेपर को सही से पढ़ लें.

4.रिविजन: एग्जाम से कुछ ही समय पहले चैप्टर के अनुसार रिविजन करें.फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्य तीनों के लिए बराबर-बराबर समय दें. इन तीनों विषयों को कम से कम 2-3 घंटें का समय जरूर देना चाहिए.

UP PCS: परीक्षा की तैयारी के लिए इनसे करें दोस्ती

5.खुद का विश्लेषण करें: आप खुद से विश्लेषण करें कि किन टॉपिक्स में आपसे गलती हो सकती है और कौन से टॉपिक्स आपका ज्यादा समय खर्च कर सकते हैं. उसी के अनुसार तैयारी करें. फार्मूले और थ्यौरी के प्रश्नों की तैयारी करना भी ना भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement