Advertisement

JEE Main Exam: आसान था पहला पेपर, देखें- पूरा एनालिसिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. पेपर का पहला चरण खत्म हो चुका है और बताया जा रहा है कि पहला चरण ज्यादा मुश्किल नहीं था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. पेपर का पहला चरण खत्म हो चुका है और बताया जा रहा है कि पहला चरण ज्यादा मुश्किल नहीं था. वहीं कई छात्रों का कहना है कि पहला पेपर आसान था और उसे हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. साथ ही कई छात्रों ने फिजिक्स के सेक्शन में कुछ गलतियां होने की बात भी कही.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बच्चों का कहना है कि फिजिक्स और गणित का सेक्शन थोड़ा मुश्किल था, जबकि अन्य सेक्शन के सवाल आसान थे. बता दें ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को किया जाएगा. इस परीक्षा में बोर्ड अलग अलग दिन अलग-अलग पेपर सेट देगा.

JEE Main 2018: इन चीजों के साथ नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

गौरतलब है कि इस साल करीब 11 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. जेईई मेंस और एडवांस में पास होने के बाद उम्मीदवार बीटेक, बीई और बेचलर इन आर्किटेक्चर में दाखिला ले सकते हैं. बता दें कि इस प्रक्रिया में दो परीक्षाओं का आयोजन होता है, जिसमें जेईई मेंस का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी की ओर से किया जाता है.

Advertisement

नहीं बनना है इंजीनियर, बंद हो जाएंगे देश में 200 इंजीनियरिंग कॉलेज!

इन चीजों पर लगा बैन

सीबीएसई ने खास निर्देश देते हुए कहा है छात्र बिना किसी निशान के एक साफ क्लिप बोर्ड को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं. वहीं कैलकुलेटर, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, घड़ी, प्रिंटेड मेटेरियल और पेपर परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं जिन छात्रों को डायबिटीज है तो वह शुगर टैबलेट, केला, सेब, संतरा और एक पारदर्शी बोतल में पानी लेकर अंदर ले जा सकते हैं. लेकिन छात्र पैक किया हुआ खाना लेकर न जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement