Advertisement

IIT-JEE मेन 2018: ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

 जेईई मेंस 2018 की ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को आयोजित होने वाली है. तैयारी करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने जेईई मेन 2018 की ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को आयोजित होने वाली है. आईआईटी और एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल सीबीएसई इस परीक्षा का आयोजन करवाता है. अगर आप ये परीक्षा देने वाले हैं तो, जानें कैसे कुछ टिप्स जिन पर अमल कर आप इस परीक्षा में बेहतरीन परिणाम ला सकते हैं.

Advertisement

स्पीड पर ध्यान दें- ऑनलाइन परीक्षा में खास ध्यान स्पीड पर दिया जाना चाहिए. साथ ही पेपर हल करते समय टाइम मैनेज जरूर कर लें.

सिस्टम की जांच करवा लें- परीक्षा केंद्र में आपको जो भी सिस्टम मिला है उसे जांच लें, यह सुनिश्चित कर लें कि सिस्टम में कोई तकनीकी समस्या और स्लो प्रोसेसिंग न हो. यदि ऐसा होता तुंरत शिकायत करें.

CBSE UGC NET 2018: इस दिन होगी परीक्षा, ऐसे शुरू करें तैयारी

मॉक जेईई पेपर- आप जितने मॉक जेईई पेपर सोल्व करेंगे आपकी तैयारी उतनी ही मजबूत होगी.

न्यूमेरिकल सवाल- अगर आपको एग्जाम में अच्छा स्कोर करना है तो दिन में कम से कम 40 से 50 न्यूमेरिकल सवाल हल करने होंगे. इन सवालों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल शामिल होने चाहिए. परीक्षा में अपनी परफॉर्मेंस इंप्रूव करने के लिए सवालों को हल करने के लिए एक समय-सीमा तय करें.

Advertisement

JEE MAIN 2018: इस बार ये हो सकती है कट-ऑफ, जल्द आएगी आंसर की

जरूरी सवाल- फार्मूले और थ्योरी के सवालों की तैयारी करना ना भूलें, आप खुद से विश्लेषण करें कि किन टॉपिक्स में आपसे गलती हो सकती है और कौन से टॉपिक्स आपका ज्यादा समय खर्च कर सकते हैं. उसी के अनुसार तैयारी करें.

टॉपिक्स पर ध्यान दें- आपके पास काफी कम समय बाकी रह गया है ऐसे में छात्र पेपर में दिए गए उन टॉपिक्स की लिस्ट बना लें जिसमें ज्यादा मार्क्स के सवाल आने वाले हैं. वाले टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement