Advertisement

BJP से बोले मांझी- आप ही लड़ लो सारी सीटें, मैं बाहर से समर्थन दूंगा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. अपनी मांग मनवाने के लिए वह दिल्ली में टिके हुए हैं. उन्होंने BJP से खरी-खरी भी कह दी और इमोशनल कार्ड भी खेल दिया.

aajtak.in
  • ,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. अपनी मांग मनवाने के लिए वह दिल्ली में टिके हुए हैं. उन्होंने BJP से खरी-खरी भी कह दी और इमोशनल कार्ड भी खेल दिया.

रविवार रात तक BJP मांझी को 17 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं थी. लेकिन BJP नेताओं से बैठक में मांझी ने साफ कह दिया कि इतनी कम सीटें लड़ रहे हैं तो आप ही लड़ लीजिए सारी सीटें. मैं बाहर से बिना शर्त समर्थन करूंगा.

Advertisement

इमोशनल कार्ड भी खेला
मांझी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं पीएम मोदीजी की वजह से साथ हूं और रहूंगा. पीएम मोदी से प्रभावित हूं. एक गरीब का बेटा पीएम बना है, इसी से खुश हूं. सूत्रों के मुताबिक इसी के बाद BJP ने सीट बंटवारे का नया फार्मूला निकाला है.

BJP ने कहा- कहीं कोई टकराव नहीं
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि गठबंधन में किसी बात को लेकर टकराव नहीं है. सबके साथ बातचीत जारी है. यह पूछे जाने पर कि मांझी माने या नहीं, गिराराज बोले- मांझी आज ही घोषणा करेंगे.

यह होगा नया फार्मूला
नये फार्मूल के तहत BJP को 17 से 21 सीटें दी जा सकती हैं. हालांकि BJP खुद भी 160 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement