Advertisement

हिंदी सिनेमा का वो अभिनेता, जिसने 49 बार निभाया नारद मुनि का रोल

एक्टर जीवन ने अपने पूरे करियर के दौरान सबसे ज्यादा जो रोल प्ले किया था वो है नारद मुनि का. ये रोल उन्होंने 49 बार प्ले किया जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

जीवन जीवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में जीवन एक ऐसा नाम रहे हैं जिन्हें एक्टिंग की बेहद यूनीक स्टाइल के लिए जाना गया. उनके एक्सप्रेशन्स और बोलने का लहजा तो फनी रहता था मगर इसके बावजूद वे फिल्मों में अधिकतर बार विलेन के रोल में ही नजर आए. पर एक मैथोलॉजिकल किरदार ऐसा भी था जिनका उनके करियर के साथ गहरा नाता रहा. वो था नारद मुनि का रोल. इस रोल को उन्होंने अपने करियर में 49 बार प्ले किया.

Advertisement

एक्टर जीवन का जन्म 24 अक्टूबर, 1915 को श्रीनगर में हुआ था. एक्टर ने 40 के दशक से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नागिन, नया दौर, दो फूल, वक्त, हमराज, जॉनी मेरा नाम, बनारसी बाबू, गरम मसाला, धरम वीर, सुहाग, नसीब और गिरफ्तार जैसी फिल्मों में काम किया. मगर उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान सबसे ज्यादा जो रोल प्ले किया था वो है नारद मुनि का. ये रोल उन्होंने 49 बार प्ले किया जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

कटरीना कैफ ने शेयर किया अंडरवॉटर डाइविंग का वीडियो, ऋतिक रोशन ने किया कमेंट

'म्यूजिशियन' बनीं कंगना, घर में पियानो पर बजाई लव स्टोरी की धुन

एक इंटरव्यू के दौरान जीवन ने खुद भी कहा था कि किसी अखबार ने उनके बारे में लिखा था कि अगर किसी रोज साक्षात नारद जी भी धरती पर उतर आए और जीवन जैसे नारायण नारायण ना बोलें तो ये समझा जाएगा कि वे नारद मुनि नहीं हैं बल्कि कोई बेहरूपिया उनके रूप में आ गया है. 10 जून, 1987 को 71 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया.

Advertisement

बेटे किरण कुमार भी हैं एक्टर

एक्टर जीवन ने देव आनंद की कई सारी फिल्मों में काम किया. अपनी एक्टिंग और स्टाइल से जीवन ने इंडस्ट्री में जो पहचान बनाई उसके लिए उन्हें आज भी याद रखा जाता है. जीवन के बेटे किरण कुमार भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement