Advertisement

अमेरिकन एक्ट्रेस की इस आदत से कोई भी हो सकता है हैरान

अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टर ने द एलेन डीजेनरेस शो में चौंकाने वाला खुलासा किया.

जेनिफर एनिस्टन (फोटो : इन्स्टा) जेनिफर एनिस्टन (फोटो : इन्स्टा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टर ने बताया कि उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिस्टन ने 'द एलेन डीजेनेरेस शो' पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में उन्होंने यह खुलासा किया.

यह पूछे जाने पर कि पैसे कमाने के लिए अब तक उन्होंने सबसे अजीब चीज क्या की, इस पर एनिस्टन ने कहा, "मैंने नौंवी कक्षा में बाल कटाए और इससे मुझे एक हेयरकट पर 10 डॉलर मिले."

Advertisement

आईएएनएस के मुताबिक जब होस्ट ने एक्ट्रेस से एक और सवाल किया, "प्यार करने, नहाने और तैरने के अलावा आपको न्यूड होकर और क्या करना पसंद है?" जवाब में एनिस्टन ने कहा, "उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है." उनके इस जवाब से होस्ट भी हैरान हो गईं. एनिस्टन ने मशहूर टीवी सीरीज फ्रेंड्स में काम किया है और इसी शो से उनकी पहचान बनी थी.

एनिस्टन, अभिनय के अलावा फिल्म प्रोडक्शन का भी काम संभालती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement