Advertisement

मैग्जीन कवर के लिए न्यूड हुई जेनिफर लॉरेंस!

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता जेनिफर लॉरेंस फिल्‍म 'एक्स मैन- डेंज ऑफ फ्यूचर पास्ट' में शेप बदलने वाली म्युटेंट मिस्टीक का किरदार निभा रही हैं. खास बात यह है कि इसके लिए उनका गेटअप कुछ इस तरह है कि उनके बदन पर बॉडीपेंट के अलावा कुछ और नहीं है. यानी वे फिल्म में एकदम न्यूड रहती हैं.

मैगजीन के लिए जेनिफर का नया अवतार मैगजीन के लिए जेनिफर का नया अवतार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मई 2014,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता जेनिफर लॉरेंस फिल्‍म 'एक्स मैन- डेंज ऑफ फ्यूचर पास्ट' में शेप बदलने वाली म्युटेंट मिस्टीक का किरदार निभा रही हैं. खास बात यह है कि इसके लिए उनका गेटअप कुछ इस तरह है कि उनके बदन पर बॉडीपेंट के अलावा कुछ और नहीं है. यानी वे फिल्म में एकदम न्यूड रहती हैं. जेनिफर के इस लुक को एंटरटेनमेंट वीकली के कवर पेज पर जगह दी गई है.

Advertisement

फिल्‍म और मैगजीन कवर पर जेनिफर की जो तस्‍वीर है उसमें उनकी बॉडी पर कैरेक्टर का नेचुरल ब्लू स्किन है. जेनिफर इस कवर फोटो में सिर्फ ब्लू बॉडी पेंट में नजर आ रही हैं. उनके साथ ह्यु जैकमैन और माइकेल फासबेंडर भी नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 23 साल की ऐक्ट्रेस को इस लुक को हासिल करने के लिए पेंट एयरब्रशिंग करते हुए घंटों गुजारने पड़ते थे. 'एक्स मैन' की अगली कड़ी में पहले वाली तीन सीरीज के कई हीरो नजर आएंगे. फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement