Advertisement

जब जेनिफर लारेंस ने एक हैकर के साथ की डेटिंग

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनिफर लारेंस ने अपने बचपन की लव-लाइफ के बारे में खुलासा किया है. खास बात ये है कि 12 साल की उम्र में जिस ब्रेड जैक्‍सन के साथ उन्‍होंने डेटिंग की थी वह आज एक कम्‍प्‍यूटर हैकर है. गौरतलब है कि हाल ही में आईक्‍लाउड से कई अभिनेत्रियों की तस्‍वीरें लीक हो गईं थीं और जेनिफर ने इस मामले में खूब हंगामा किया था.

जेनिफर लॉरेंस जेनिफर लॉरेंस
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 27 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनिफर लारेंस ने अपने बचपन की लव-लाइफ के बारे में खुलासा किया है. खास बात ये है कि 12 साल की उम्र में जिस ब्रेड जैक्‍सन के साथ उन्‍होंने डेटिंग की थी वह आज एक कम्‍प्‍यूटर हैकर है. गौरतलब है कि हाल ही में आईक्‍लाउड से कई अभिनेत्रियों की तस्‍वीरें लीक हो गईं थीं और जेनिफर ने इस मामले में खूब हंगामा किया था.

Advertisement

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनिफर लारेंस ने 12 साल की उम्र में ब्रेड जैक्सन के साथ डेटिंग की थी. जैक्सन अब एक कम्प्यूटर हैकर हैं. वेबसाइट 'www.contactmusic.com' के मुताबिक, 24 वर्षीय जेनिफर ने आईक्लाउड खाते और ऑनलाइन साझा की गई अपनी कई सारी तस्वीरें चोरी होने के बाद इसी महीने हैकिंग के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन उनके पूर्व प्रेमी जैक्सन ने अब बताया कि वह भी यही काम करते हैं.

एक सुपरमार्केट कर्मचारी जैक्सन ने जेनिफर की निजता के उल्लंघन पर कहा, ‘उन्होंने न्‍यूड सीन किए होंगे, लेकिन यह उनका अपना फैसला होगा. एक हैकर ने उनकी तस्वीरें लीक की, लेकिन मैं भी उसी तरह के काम में हूं.’ उनका दावा है कि लारेंस की तस्वीरें पोस्ट करने वाला हैकर और अधिक नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. उन्होंने 'द सन' अखबार को बताया, ‘मैंने उस हैकर के डेस्काटॉप का एक स्क्रीन शॉट देखा. उसके पास संभवत: चोरी किए गए वीडियो का एक फोल्डर था.’

Advertisement

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement