Advertisement

जेनिफर लॉरेंस की हंगर गेम्स की वापसी

सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक (2012) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली जेनिफर लॉरेंस की हिट फिल्म हंगर गेम्स के अगले पार्ट का पोस्टर रिलीज हो गया है. हंगर गेम्सः कैचिंग फायर नाम की यह दूसरी फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2013,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' (2012) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली जेनिफर लॉरेंस की हिट फिल्म 'हंगर गेम्स' के अगले पार्ट का पोस्टर रिलीज हो गया है. हंगर गेम्सः कैचिंग फायर नाम की यह दूसरी फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है. जेनिफर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इसका पोस्टर डाला है.

हाल ही में वे फिल्म के प्रमोशन के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल भी गई थीं. वे कैटनिस एवरडीन के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन फ्रांसिस लॉरेंस ने किया है.

Advertisement

जेनिफर के लिए पिछला एक साल बेहतरीन चल रहा है. पहले हंगर गेम्स का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था तो उसके बाद सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक ने दुनियाभर में खूब वाहवाही लूटी और उन्हें इसके लिए पहला ऑस्कर भी मिला. यह फिल्म सुजेन कोलिंस के उपन्यास पर आधारित है औऱ इस सीरीज की तीन फिल्में बननी हैं.

कान्स में तो बारिश के कारण फिल्म का प्रमोशन ठंडा रहा लेकिन उनका हॉट अंदाज हर किसी को पसंद आया. इंटरनेट पर मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से फिल्म को लेकर जिज्ञासा जरूर बढ़ रही है क्योंकि हंगर गेम्स फीमेल लीड वाली जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर जो पहुंच गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement