Advertisement

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज होस्ट करेंगी 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स'

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरू हो रहे 2015 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स' को होस्ट करेंगी. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एलए के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से इन अवार्ड्स का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा.

जेनिफर लोपेज जेनिफर लोपेज
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरू हो रहे 2015 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स' को होस्ट करेंगी. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एलए के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से इन अवार्ड्स का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा.

46 साल की पॉप सिंगर लोपेज अपने आने वाले लास वेगास शो 'ऑल आई हैव' के लिए भी परफॉर्म करती नजर आएंगी. लोपेज का यह शो जनवरी में प्लैनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड कसीनो में शुरू होने वाला है. 13 अक्टूबर को जोए जोनास और चार्ली पूथ गुड मॉर्निंग इंडिया शो में इस एनुअल अवॉर्ड शो के 6 कैटेगरीज के लिए नामित कलाकारों के नामों की घोषणा करेंगे.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement