Advertisement

प्रीति जिंटा के गाने पर 'बेपनाह' की जोया का डांस, Video वायरल

जेनिफर विंगेट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे सुरवीन चावला के साथ ''पिया पिया'' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

जेनिफर विंगेट, सुरवीन चावला जेनिफर विंगेट, सुरवीन चावला
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

टीवी शो ''बेपनाह'' की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे सुरवीन चावला के साथ सुपरहिट सॉन्ग ''पिया पिया'' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया फिल्म ''हर दिल जो प्यार करेगा'' का ये सॉन्ग अपने दौर के हिट गानों में से एक है. वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है. इसे सीरियल ''कसौटी जिंदगी की'' में शूट किया गया था.

Advertisement

बढ़ती उम्र को लेकर इसलिए बेपरवाह हैं बेपनाह की एक्ट्रेस जेनिफर

शो में सुरवीन चावला और जेनिफर विंगेट ने बहनों का रोल निभाया था. जिसमें जेनिफर स्नेहा और सुरवीन कसक के रोल में थीं.  

वीडियो में जेनिफर और सुरवीन की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों के करियर की ये शुरुआत ही थी. अब ये दोनों एक्ट्रेस पहले से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.

बेपनाह सीरियल की जोया के 'कान्स' मोमेंट, रेड गाउन में शेयर की फोटो

जेनिफर इन दिनों कलर्स के शो ''बेपनाह'' में नजर आ रही हैं. शो के मजेदार ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं सुरवीन वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement