Advertisement

फ्लाइट में कैसे नाक-कान से बहने लगा खून, यात्री ने बताई आपबीती

जेट एयरवेज़ का कहना है कि हादसे के बाद फ्लाइट को मुंबई वापस लाया गया है, इस दौरान फ्लाइट में 166 यात्री, 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे.

यात्री दर्शक हाथी ने सुनाई आपबीती यात्री दर्शक हाथी ने सुनाई आपबीती
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में गुरुवार सुबह चौंकाने वाला हादसा हुआ है. क्रू मेंबर्स की लापरवाही इतनी भारी हो गई कि यात्रियों की जान पर बन आई. इस हादसे के बाद जेट एयरवेज ने माफी भी मांग ली है. उस फ्लाइट में क्या हुआ और ये हादसा किस तरह बढ़ता गया. विमान में सवार यात्री दर्शक हाथी ने आजतक से बात करते हुए आपबीती सुनाई.  

Advertisement

यात्री दर्शक हाथी के अनुसार, ये फ्लाइट मुंबई से सुबह 05.55 AM पर उड़ी, अभी हम 15-20 मिनट तक हवा में ही थे कि एसी ने काम करना बंद कर दिया.

जैसे ही एसी ने काम करना बंद किया, उसके बाद ऑक्सीजन मास्क नीचे आए. और अनाउंस हुआ कि ऑक्सीजन माक्स पहन लिए जाए.

दर्शक हाथी ने बताया कि कुछ ही देर बाद सिर में दर्द होना शुरू हुआ, कई यात्रियों के नाक, कान में भी दर्द होना शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों की नाक से खून भी बहने लगा. फिर एक घंटे बाद हमें मुंबई वापस लाया गया.

यात्री ने बताया कि जब हमने क्रू से पूछा कि आखिर ये कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी गलती के कारण विमान का ऑक्सीजन मेंटेनेंस काम नहीं कर रहा था. बाद में सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट पर बैठाया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement