Advertisement

जेट एयरवेज के विमान का एटीसी से टूटा संपर्क, जर्मनी ने भेजे लड़ाकू विमान

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कटने के बाद सुरक्षा को देखते हुए जेट एयरवेज के इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा के लिए अपने दो लड़ाकू विमानों को भेजा. हालांकि बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.

जेट एयरवेज के विमान के साथ हादसा जेट एयरवेज के विमान के साथ हादसा
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

मुंबई से लंदन जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जर्मनी के विमान क्षेत्र में इस विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए जर्मनी ने अपने लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जेट एयरवेज के इस विमान में 300 से अधिक लोग सवार थे.

Advertisement

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कटने के बाद सुरक्षा को देखते हुए जेट एयरवेज के इस बोइंग-777 विमान की सुरक्षा के लिए अपने दो लड़ाकू विमानों को भेजा. हालांकि बाद में विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज के विमान बोइंग 777-300 उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू-118 ने गत 16 फरवरी को मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. विमान में 330 यात्री तथा चालक दल के 15 सदस्य सवार थे, रास्ते में जर्मनी के ऊपर से गुजरते समय कुछ देर के लिए उसका संपर्क एटीसी से टूट गया था. एटीसी से संपर्क टूटने के बाद जर्मनी ने दो यूरो फाइटर लड़ाकू विमानों को रास्ता रोकने के लिए रवाना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement