Advertisement

जेट एयरवेज, स्पाइसजेट में प्राइस वॉर, करें 1499 में हवाई यात्रा

लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट के बाद बुधवार को जेट एयरवेज ने एक हफ्ते तक अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सस्ते किराए की स्कीम लांच की. नई स्कीम के मुताबिक कुछ घरेलू उड़ानों पर मात्र 1499 रुपये में यात्रा की जा सकती है.

File Image File Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट के बाद बुधवार को जेट एयरवेज ने एक हफ्ते तक अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सस्ते किराए की स्कीम लांच की. नई स्कीम के मुताबिक कुछ घरेलू उड़ानों पर मात्र 1499 रुपये में यात्रा की जा सकती है.

जेट एयरवेज के मुताबिक 20 जुलाई से 15 अक्टूबर तक यात्रा करने के लिए आज से एक हफ्ते तक बुकिंग कराई जा सकती है.

Advertisement

घरेलू उड़ानों पर सस्ते दर पर टिकट के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान जैसे लंदन, टोरंटो, दक्षिण-पूर्व के देशों और कई खाड़ी देशों की यात्रा पर इस ऑफर सेल का फायदा उठाया जा सकता है.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल यात्रा डॉट कॉम के प्रेसिडेंट शरत ढल का मानना है कि इन स्कीमों के माध्यम से कंपनियां ऑफ सीजन के दौरान अपनी सेल को बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. शरत ने बताया कि जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के सेल ऑफर से पहले कुछ घंटों में ही उनके टिकटों की बिक्री में लगभग 283 फीसदी की इजाफा हुआ है.

गौरतलब है कि जेट एयरवेज से पहले स्पाइसजेट ने 3 दिन तक 1,899 रुपये में घरेलू यात्रा के लिए टिकट बुकिंग का ऑफर दिया था. इस ऑफर की बुकिंग कराने की अवधि को बढ़ाते हुए स्पाइसजेट ने भी किराए में और कटौती करते हुए अब सभी करों समेत 1,499 रुपये में यात्रा करने का प्रस्ताव दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement