Advertisement

पेट्रोल-डीजल से सस्ता हुआ विमानों का ईंधन, घटेंगे हवाई टिकट के दाम!

आने वाले दिनों में हवाई सफर सस्‍ता हो सकता है. दरअसल, विमानों का ईंधन पेट्रोल और डीजल से भी सस्‍ता हो गया है.

घटेंगे हवाई टिकट के दाम! घटेंगे हवाई टिकट के दाम!
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

साल की शुरुआत हो चुकी है और इस साल के पहले दिन मोदी सरकार ने ऐसा फैसला लिया है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में हवाई सफर सस्‍ता हो सकता है. दरअसल, विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 14.7 फीसदी की कटौती की गई है. यह एक बार में की गई अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इस कटौती के बाद विमान ईंधन पेट्रोल और डीजल से भी सस्ता हो गया है.

Advertisement

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विमान ईंधन का दाम 14.7 फीसदी यानी 9,990 रुपये प्रति किलोलीटर गिरकर 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये प्रति लीटर है. इसकी तुलना में एटीएफ 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 58.06 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल 62.66 रुपये में है. इस लिहाज से एटीएफ, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता हो गया है.

यह लगातार दूसरा महीना है जब दामों में कटौती की गई है. यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दाम में 8,327.83 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.9 प्रतिशत की कमी की गई थी. इन दोनों कमियों की वजह से एटीएफ साल के सबसे निम्म स्तर पर पहुंच गया है. इससे नकदी के संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट जारी है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.66 रुपये में है.

Advertisement

इसका क्‍या असर होगा

इससे नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है. अगर एटीएफ की दरों में कमी का सिलसिला बना रहा तो कई एयरलाइंस पैसेंजर किराए में भी कमी करने का ऐलान कर सकती हैं. यानी हवाई सफर भी सस्‍ता हो सकता है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर यह कमी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement