Advertisement

कोर्ट में जेटली और जेठमलानी की जंग, केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला

हाईकोर्ट में जेटली की इस याचिका के खिलाफ जेठमलानी केजरीवाल का बचाव कर रहे हैं. आज हुई सुनवाई में उन्होंने अरुण जेटली से जिरह की. पिछली सुनवाई में जेटली ने अपनी दलीलों के समर्थन में सबूत पेश किये थे. कभी केंद्र में कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी को बीजेपी ने बर्खास्त कर दिया है. फिलहाल वो आरजेडी के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं.

अदालत में जेटली VS केजरीवाल अदालत में जेटली VS केजरीवाल
पूनम शर्मा/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

ऐसा हर रोज नहीं होता कि सियासत में सहयोगी अदालत में एक दूसरे के खिलाफ खड़े हों. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट में आज नजारा कुछ ऐसा ही रहा. केजरीवाल के खिलाफ दायर सिविल मानहानि मुकदमे में वित्त मंत्री अरुण जेटली को सीनियर वकील राम जेठमलानी के सवालों का सामना करना पड़ा.कभी केंद्र में कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी को बीजेपी ने बर्खास्त कर दिया है. फिलहाल वो आरजेडी के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं.

Advertisement

जेटली VS केजरीवाल
हाईकोर्ट में जेटली की इस याचिका के खिलाफ जेठमलानी केजरीवाल का बचाव कर रहे हैं. आज हुई सुनवाई में उन्होंने अरुण जेटली से जिरह की. पिछली सुनवाई में जेटली ने अपनी दलीलों के समर्थन में सबूत पेश किये थे.जेठमलानी की क्रॉस एग्जामिनिंग के दौरान जेटली ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज किया. जेटली का कहना था कि केजरीवाल ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की. जेठमलानी ने उनसे पूछा कि मुकदमा दायर करने में उन्हें एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा? इसपर जेटली ने कहा कि वो कई दिनों तक केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते रहे थे. जब जेठमलानी ने कई बार ये सवाल दोहराया तो जेटली के वकीलों ने उन्हें टोका. जेठमलानी ने जेटली से भी पूछा कि इन आरोपों से उन्हें क्या आर्थिक नुकसान हुआ. जवाब में जेटली बोले कि उनके सम्मान की भरपाई पैसे से नहीं हो सकती है लेकिन आम आदमी पार्टी की बयानबाजी से उन्हें मानसिक आघात जरुर पहुंचा था.

Advertisement

जो बोला वो साबित करेंगे: केजरीवाल
वहीं पहले दिन के विधानसभा सत्र के समाप्ति के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न अरुण जेटली मामले में साफ कहा कि जो कुछ भी बोला है उसे कोर्ट में साबित करेंगे. मामला चुकी कोर्ट में है इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि जो कुछ भी मैंने बोला है उसे साबित करेंगे.

क्या है मामला?
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जेटली साल 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे. उन्होंने ये ओहदा 13 साल तक संभाला था. आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा किया. इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement