Advertisement

जेवर कांड: मृतक की पत्नी ने मांगी आर्थिक मदद, बदमाशों की तलाश में पुलिस

ग्रेटर नोएडा से 60 किलोमीटर दूर जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर लूट, हत्या और कथित गैंगरेप के मामले में मारे गए शख्स की पत्नी ने जिला प्रशासन से वित्तीय सहायता मांगी है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में राज्य सरकार के पास सिफारिश भेज दी है. पीड़िता का कहना है कि उसे अपने बच्चों की देखभाल करनी है. परिवार के पास खेती की कोई जमीन नहीं है.

जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर लूट, हत्या और कथित गैंगरेप का मामला जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर लूट, हत्या और कथित गैंगरेप का मामला
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

ग्रेटर नोएडा से 60 किलोमीटर दूर जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर लूट, हत्या और कथित गैंगरेप के मामले में मारे गए शख्स की पत्नी ने जिला प्रशासन से वित्तीय सहायता मांगी है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में राज्य सरकार के पास सिफारिश भेज दी है. पीड़िता का कहना है कि उसे अपने बच्चों की देखभाल करनी है. परिवार के पास खेती की कोई जमीन नहीं है.

Advertisement

मेरठ के एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमशों की तलाश में यूपी पुलिस कई राज्यों में दबिश दे रही है. यूपी, हरियाणा और दिल्ली में बदमाशों की तालश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. यूपी एसटीएफ के साथ ही कई टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हाजी, मुन्ना और वहीम के रूप में हुई है. चौथे शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है. गिरफ्तार आरोपी पीड़ितों के पड़ोसी हैं. एसटीएफ अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. यह गिरफ्तारी पीड़ितों के बयान के आधार पर की गई है.

एसएसपी लव कुमार ने बताया कि महिला के बयान पर जिन चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं. हम व्यक्तिगत दुश्मनी के पहलू से भी मामले की जांच कर रहे हैं, क्योंकि परिवार के सदस्यों ने बयान बदल दिया है. पहली नजर में मामला लूट का प्रतीत होता है. धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है, हालांकि वे फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिन महिलाओं ने गैंगरेप का दावा किया था, उनकी सरकारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक चिकित्सा जांच कर ली गई है. उनके कपड़ें फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं.

बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके के साबौता गांव के पास बीते बुधवार की रात 6 बदमाशों ने कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के साथ लूटपाट की थी. बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं कार में सवार 4 महिलाओं के साथ गैंगरेप किए जाने की बात भी सामने आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement