Advertisement

झारखंडः मारपीट के आरोप में बीजेपी विधायक साधुचरण महतो गिरफ्तार

झारखंड के ईचागढ़ से बीजेपी विधायक साधुचरण महतो को बुधवार को पुलिस ने जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया. वे एक अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

घटना के बाद से ही बीजेपी विधायक महतो फरार चल रहे थे घटना के बाद से ही बीजेपी विधायक महतो फरार चल रहे थे
परवेज़ सागर/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

झारखंड के ईचागढ़ से बीजेपी विधायक साधुचरण महतो को बुधवार को पुलिस ने जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया. वे एक अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

मामला बीती 23 फ़रवरी का है. जब भाजपा विधायक साधुचरण महतो ने सरायकेला, खरसावां के जिला भूअर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ हाथापाई की थी और उनके कपड़े फाड़ दिए थे. इसके बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ जमशेदपुर के नीमडीह थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था.

Advertisement

हालांकि बुधवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं. उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है. साजिश के तहत उन्हें फसाया जा रहा है. इस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी की वारंट जारी हो चुका था. वे फरार चल रहे थे.

इसी दौरान विधायक की ब्लडशुगर काफी बढ़ गई. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साधुचरण महतो पहली बार विधायक बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement