Advertisement

झाबुआ विस्फोट: घटनास्थल पहुंचे CM का विरोध, शि‍वराज ने 5 गुना किया मुआवजा

मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बा में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के खि‍लाफ केस दर्ज कर लिया है. धमाके के बाद से ही कास्वा फरार है, जबकि उसके गोदाम और आवास को सील कर दिया गया है. इस बीच घटनास्थल पहुंचे सीएम शि‍वराज सिंह चौहान ने आर्थि‍क मदद को पांच गुना बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है.

मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बा में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के खि‍लाफ केस दर्ज कर लिया है. धमाके के बाद से ही कास्वा फरार है, जबकि उसके गोदाम और आवास को सील कर दिया गया है. इस बीच घटनास्थल पहुंचे सीएम शि‍वराज सिंह चौहान ने आर्थि‍क मदद को पांच गुना बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है.

Advertisement

रविवार सुबह झाबुआ पहुंचे मुख्यमंत्री को विस्फोटस्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही लोगों ने घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. समझाने-बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सीएम ने मृतकों के परिवार को घोष‍ित 2-2 लाख रुपये की मदद को बढ़ाकर 10-10 लाख रुपये कर दिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कास्वा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राजेंद्र कास्वा के घर में ही जिलेटिन की छड़ों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण धमाका हुआ था.

एसडीओपी अब्दुल रशीद खान ने बताया कि कास्वा के खिलाफ 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट और आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. फरार कास्व को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. कांग्रेस ने विस्फोट के विरोध में झाबुआ बंद का ऐलान किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारी मात्रा में रखे खनन विस्फोटकों में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हुए विस्फोट में 90 लोगों की मौत हो गई और 125 अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने विस्फोट को गंभीर घटना करार दिया है.

'हाई कोर्ट से करेंगे अनुरोध'
घटना स्थल का जायजा लेकर लौटे गृहमंत्री बाबूलाल गौर, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह के साथ शनिवार की रात को बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से कहा है कि यह हृदय विदारक घटना है. इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी. इसके लिए वे हाई कोर्ट से अनुरोध करेंगे कि किसी न्यायाधीश से इसके जांच कराई जाए.

विस्फोट के वक्त थी मजदूरों की भीड़
बताया जाता है कि यह विस्फोट पहले राजेंद्र कास्वा की इमारत में हुआ, जिसके पास चट्टानी इलाकों में कुएं खोदने के लिए विस्फोटक सामग्री रखने का लाइसेंस है. इमारत में जिलेटिन की छड़ों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी थी. यह इमारत नया बस स्टैंड इलाके में सेतिया रेस्तरां के करीब स्थित है. रेस्तरां पास होने के कारण विस्फोट के वक्त काफी संख्या में दिहाड़ी मजदूर वहां बैठे हुए थे. कास्वा की इमारत के बाद रेस्तरां में रखे सिलेंडर में भी धमाका हुआ था.

विस्फोट के कारण विस्फोटक सामग्री वाली दो मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें काफी संख्या में लोग फंस गए. मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को ही मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की मदद का ऐलान किया  था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement