Advertisement

जाह्नवी कपूर ने दी पहली स्टेज परफॉर्मेंस, वीड‍ियो वायरल

बॉलीवुड दीवा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पहली फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में छा गई हैं. इस फिल्म में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को फैंस ने सराहा था. हाल ही में ये जोड़ी पहली बार अवार्ड शो में परफॉर्मेंस देते नजर आई.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

बॉलीवुड दीवा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पहली फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में छा गई हैं. इस फिल्म में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को फैंस ने सराहा था. हाल ही में ये जोड़ी पहली बार अवार्ड शो में परफॉर्मेंस देते नजर आई.

बीते द‍िनों मुंबई में आयोज‍ित हुए लक्स गोल्डन अवार्ड में जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ कई सुपरह‍िट गानों पर पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी. इसमें धड़क का झ‍िंगाट गाना सबसे खास रहा. उनके डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. जाह्नवी इस इवेंट में सफेद रंग का गाउन पहनकर आई थीं. स्टेज पर धड़क एक्ट्रेस रेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement

जाह्नवी ने हाल ही में एक एड शूट भी पूरा किया है. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही जाह्नवी इन द‍िनों करण जौहर के प्रोजक्ट पर काम कर रही हैं.

बता दें 'लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स' में बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए. इस अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से लेकर करीना, जाह्नवी तक स‍ितारे ग्लैमर्स अंदाज में पहुंचें. ऐश्वर्या राय को यहां टाइमलेस ब्यूटी का अवार्ड द‍िया गया. इस अवार्ड शो से श्रीदेवी का खास र‍िश्ता रहा है. ऐसे में उनकी याद में माधुरी दीक्षित ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement