Advertisement

धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा द‍िया है. लेकिन इसके बाद दोनों स्टार्स किस फिल्म में नजर आएंगे ये सवाल अब तक कायम है.

जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 60 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. दोनों स्टार्स की अदाकारी को फिल्म में फैंस ने सराहा है. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों किस फिल्म में नजर आएंगे तो इसका जवाब खुद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है.

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कहा जब ये पूछा जाता है कि अगला प्लान क्या है? तो हम चुप हो जाते हैं. सबसे पहले जाह्नवी ने कहा, मैंने कई लोगों को ये कहते सुना है कि प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में है. डायरेक्टर से बात चल रही है. मुझे ये सब बोलना अजीब लगता है. ईशान ने अगला प्लान बताने के जवाब में कहा, मैं इसका जवाब अभी नहीं दे सकता हूं. जाह्नवी- ईशान के बयान को सुनकर मौजूद रहे फिल्म के डायरेक्टर ने शशांक ने कहा, फिल्म की र‍िलीज के बाद लोग दोनों स्टार्स को देखेंगे. इसके बाद जैसा प्रोजेक्ट लेना चाहेंगे वो इन्हें तय करने की आजादी है. वैसे जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर का अगला प्लान क्या है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है.

Advertisement

 धड़क की कमाई में 50% उछाल, कुल आंकड़ा 60 करोड़ के करीब

बता दें धड़क ने भारत में फिल्म की कमाई 58 करोड़ 19 लाख रुपये हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि "मिशन इंपॉसिबल" की रिलीज के बाद फिल्म का बिजनेस प्रभावित हुआ है. हालांकि बावजूद इसके शुक्रवार की तुलना में शनिवार को फिल्म के बिजनेस में 54.02 प्रतिशत की ग्रोथ आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement