Advertisement

संगीत सेरेमनी में डांस करते नजर आईं खुशी-जाह्नवी कपूर, वीड‍ियो Viral

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी पहली फिल्म  धड़क को लेकर तैयार‍ियों में जुटी हुई हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने सराहा है. ट्रेलर में जाह्नवी की एक्ट‍िंग और डांस‍िंग स्किल को देखा जा सकता है.

जाह्नवी कपूर - खुशी कपूर जाह्नवी कपूर - खुशी कपूर
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी पहली फिल्म  धड़क को लेकर तैयार‍ियों में जुटी हुई हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने सराहा है. ट्रेलर में जाह्नवी की एक्ट‍िंग और डांस‍िंग स्किल को देखा जा सकता है. वैसे जाह्नवीकपूर एक अच्छी डांसर है इसका पता चला हाल ही में वायरल हुए वीड‍ियो से भी चल रहा है.

जाह्नवी-खुशी का संगीत सेरेमनी में इश्कबाज के जल्ला-वल्ला गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं. ये संगीत सेरेमनी सोनम कपूर की है या मोह‍िता मारवाह की ये साफ नहीं है. इस वीड‍ियो को जाह्नवी खुशी फैन पेज से शेयर किया गया है.

Advertisement

बता दें जाह्नवी जल्द धड़क में लीड एक्टर ईशान के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म र‍िलीज से पहले जाह्नवी अपनी बहनों के साथ लंदन हॉलीडे पर गईं थी. हाल ही में सोनम कपूर ने वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें र‍िया, सोनम, खुशी, जाह्नवी के साथ अंशुला मस्ती करते नजर आ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement