Advertisement

झारखंड के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह झोकेंगे पूरी ताकत

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए आज शाम यानी गुरुवार को शाम पांच बजे शोर थम जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर गुरुवार को झारखंड में रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह पहली रैली चतरा सीट पर 11 बजे होगी, जबकि दोपहर 1.30 बजे गढ़वा में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रघुवर दास बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रघुवर दास
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

  • झारखंड के पहले चरण का प्रचार का आखिरी दिन
  • अमति शाह चतरा और गढ़वा में करेंगे चुनाव प्रचार

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए आज शाम यानी गुरुवार को शाम पांच बजे शोर थम जाएगा. पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीति दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर गुरुवार को झारखंड में रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह की पहली रैली चतरा सीट पर 11 बजे होगी, जबकि दोपहर 1.30 बजे गढ़वा में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

चतरा में गरजेंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चतरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी होंगे. चतरा सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता का टिकट काटकर जनार्दन पासवान को उतारा है तो आरजेडी ने सत्यानंद भोक्ता पर दांव खेला है. सत्यानंद भोक्ता पहले बीजेपी से विधायक बन चुके हैं. इसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

साल 2000 में झारखंड राज्‍य के गठन के बाद पहली बार 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्‍यानंद भोक्‍ता ने जीत हासिल की और विधायक बने. जबकि,  2009 के चुनाव में राजद के जनार्दन पासवान ने बीजेपी के विजयरथ रोकते हुए जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के दिग्‍गज नेता जय प्रकाश सिंह भोक्‍ता ने फिर से जीत हासिल की.

Advertisement

इस बार बीजेपी ने आरजेडी से आए हुए जनार्दन पासवान पर दांव खेला है तो आरजेडी ने बीजेपी से आए हुए नेता पर दांव खेला है. ऐसे में यह सीट बीजेपी और आरजेडी दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसे में बीजेपी की जीत सिलसिले को बरकरार रखने के लिए अमित शाह माहौल बनाने के लिए उतर रहे हैं.

गढ़वा बीजेपी का गढ़

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन दूसरी रैली गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के समर्थन में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चतरा सीट पर जेएमएम से मिथिलेश ठाकुर किस्मत आजमा रहे हैं.

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बाजी मारी थी. उन्होंने एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 21,510 मतों से हराया था. 2009 विधानसभा चुनाव में भी जेवीएम से सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जीत दर्ज की थी और 2005 में इस सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने बाजी मारी थी. इस तरह बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर अपने पुराने चेहरे के सहारे चुनावी मैदान में उतरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement