Advertisement

मुद्रा लोन से लोगों ने सैलून-ब्यूटी पार्लर खोले, झारखंड में PM मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां

पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा लोन के जरिए स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन आया है. इसने स्थितियों को बदला है और बैंकों का दरवाजा सामान्य जनता के लिए खोल दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

  • झारखंड के बोकारों में प्रधानमंत्री मोदी ने की रैली
  • मुद्रा लोन और स्किल इंडिया के जरिए मिला रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में विकास की अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पांच साल पहले स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेना कितना मुश्किल था, 40-50 हजार रुपये का कर्ज लेने के लिए कितनी जगह हाजरी लगानी पड़ती थी और अपना व्यापार शुरू करने में दिक्कत होती थी. हमने स्थितियों को बदला है बैंकों को मजबूत किया है और सामान्य जनता मुद्रा लोन के जरिए सैलून, ब्यूटी पार्लर खोले. लोगों ने टैक्सी और जीप खरीदी है और अपना कारोबार शुरू किया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा लोन के जरिए स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन आया है. इसने स्थितियों को बदला है और बैंकों का दरवाजा सामान्य जनता के लिए खोल दिया है. सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत देश भर में करीब 20 करोड़ लोन दिए गए हैं. इसके माध्यम से करीब दस लाख करोड़ रुपये स्वरोजगार में लगे हैं. इनमें झारखंड के भी लाखों उद्यामियों को और हजारों बहनों को भी लोन मिला है.

झारखंड के 2 लाख लोगों को लाभ

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तो अक्सर यहां की बहन बेटियों और स्वरोजगार करने वालों से तकनीकी माध्यम से जुड़ता रहा हूं. वो मुझे बताते हैं कि कैसे मुद्रा लोन के तहत मिले कर्ज से उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया है. स्किल इंडिया अभियान से और झारखंड की कौशल बनाने वाली योजना के साथ साझा प्रयास से आज एक नया उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास हमारी युवा पीढ़ी में दिखाई दे रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि झारखंड के अनेक साथियों ने सैलून का, ब्यूटी पार्लर का ऐसे अनेक नए नए काम सिखे. कोई ऑटो रिक्शा लाया, कोई टैक्सी लाया और कोई जीप लाया. इसके बाद उनको मुद्रा लोन के तहत बैंकों से आसान तरीक से लोन मिल गए. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से देश भर में करीब 17 लाख युवाओं को रोजगार मिला है, जिसमें से अकेले 2 लाख झारखंड के हैं.  

पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों की मजबूती का लाभ हमारे लघु और छोटे उद्योगों को भी मिला है. यहां जो चप्पल उद्योग है, कपड़ा उद्योग है और जूट उद्योग है. उनको भी इसका लाभ मिलना तय है. पिछले कुछ समय में छोटे उद्योगों को सरकारी बैंकों से 70 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक लोन मिल चुका है. इससे नए रोजगार मिलना तय है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस झारखंड को कांग्रेस और उसके साथियों की उपेक्षा और गलत नीतियों ने नक्सलवाद की तरफ धकेला, उसको बीजेपी ने आज शांति और विकास की तरफ अग्रसर किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के करोड़ों गरीबों को धोखा दिया और भाजपा उन्हीं गरीबों की सेवा के लिए दिन रात काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार की देन है कि झारखंड के लोगों को दो गैस सिलेंडर मिल रहे हैं. इसी तरह किसानों को दोहरा फायदा मिल रहा है.

Advertisement

'पिछली सरकारों ने खोटी नीतियां बनाईं'

पीएम ने हजारीबाग के बरही में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही इस क्षेत्र को रेलवे के नक्शे पर मजबूत किया है. ऐसे अनेक काम, जो आज बीजेपी की सरकारें कर रही हैं, ये पहले भी हो सकते थे. उन्होंने कहा कि पहले होते, तो आज यहां उद्योग के लिए, रोजगार के लिए और ज्यादा बेहतरीन माहौल मिलता. लेकिन कांग्रेस-आरजेडी और जेएमएम जैसे दलों की नीयत में खोट था. इसलिए नीतियां भी खोटी बनाई गईं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड का विकास कांग्रेस और उसके साथियों के लिए कोई मायने नहीं रखता था. सरकार की तरफ से जो पैसा आता था, उस पर भी ये खेल कर जाते थे. उन्होंने कहा कि जो राज्य प्राकृतिक संसाधनों के हिसाब से संपन्न हो, उसे इन राजनीतिक दलों ने कभी ऊपर नहीं उठने दिया. यही इसकी सोच है. दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकारों ने झारखंड के विकास के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में एक स्थाई और स्थिर सरकार बनाएं, जो गरीब, किसान और नौजवान के हित में काम कर सके. दुनिया भर में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा. अमेरिका से लेकर इंग्लैंड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबाई चारों ओर भारत-भारत का डंका बज रहा है. ये मोदी के कारण नहीं  बल्कि आपके कारण है. 130 करोड़ देश वासियों के कारण हुआ है कि बहुमत वाली स्थिर और मजबूत सरकार बनी है. दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार बनती है तो दुनिया भी उस पर भरोसा करती है. पूरी दुनिया भी कंधे से कंधे मिलकर चलती है. दुनिया में जिस प्रकार भारत का जयकार हो रहा है, वैसा ही जयकार झारखंड का होना चाहिए. इसके लिए झारखंड में भी मजबूत सरकार बनाएं.

Advertisement

राम मंदिर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर जो विवाद चल रहा था, उसे कांग्रेस ने अपने वोटबैंक की राजनीति के लिए दशकों तक लटका रखा था. ये फैसला तब आए जब दिल्ली में बीजेपी की मजबूत सरकार बनी. इसी तरह से झारखंड को लेकर अलग राज्य की मांग लंबे समय से होती रही, लेकिन इसे भी कांग्रेस ने लटकाए रखा. झारखंड अलग राज्य तब बना, जब केंद्र में बीजेपी की मजबूत सरकार आई.

'सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण हमने दिया'

पीएम मोदी ने कहा कि सवर्ण समाज के लोग आरक्षण की मांग काफी समय से कर रहे थे. कांग्रेस ने सवर्ण समाज की कभी भी नहीं सुनी. मोदी सरकार आई तो 10 फीसदी आरक्षण देना का काम किया. बीजेपी की सरकार चाहे दिल्ली में हो या झारखंड में हो, हम लोग काम करने के लिए आए हैं. दलित, आदिवासियों और पिछड़ों की जिंदगी की बेहतरी और मान सम्मान के लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि 2014 से पहले आदिवासियों को महज 19 हजार पट्टे ही मिल पाए थे. जबकि, बीजेपी ने पांच साल में आदिवासियों के 60 हजार परिवारों को पट्टे देने का काम किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब झारखंड की उम्र 19 साल हो गई है. घर में जब बच्चे की उम्र 19 साल हो जाती है तो मां-बाप सजग हो जाते हैं. गंभीरता पूर्वक 19 साल के बेटे-बेटी के भविष्य के लिए मां-बाप सोचने लगते हैं. हम सभी मिलकर 19 साल के झारखंड को इतना ताकतवर, इतना समृद्ध और इतना सशक्त बना दें कि जब वह 25 साल का हो तो उसे पीछे मुड़कर देखना न पड़े. इसलिए आने वाले 5 साल 19 साल के झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement