Advertisement

झूलन गोस्वामी बनीं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर

24 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी महिला ने इतिहास रच दिया है. 24 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं.

34 वर्षीय झूलन ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के 180 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. झूलन ने द. अफ्रीका में खेले जा रहे चार देशों के टूर्नामेंट में मेजबान टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या को 181 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 153वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. जबकि 2007 में रिटायर हो चुकीं कैथरीन ने 109 मैचों में 180 विकेट लिया था.

Advertisement

2007 में आईसीसी की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित झूलन गोस्वामी एक समय पर दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज थीं. उन्होंने भारत के लिए 2002 में डेब्यू किया था.

महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट

181 - झूलन गोस्वामी (भारत)

180 - कैथरीन फिट्जपैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया)

146 - लिसा स्थैलेकर (ऑस्ट्रेलिया)

141 - नीतू डेविड (भारत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement