Advertisement

CBI से संतुष्ट नहीं जिया खान की मां, करेंगी SIT की मांग

सीबीआई कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने कहा कि इस केस के लिए उनको और समय चाहिए. इसलिए वह फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जेज आज नहीं फाइल कर सकते. जिया की मां को लगता है कि यह एक मर्डर केस है. इसको साबित करने के लिए पर्यात सबूत हैं, लेकिन सीबीआई उन तक नहीं पहुंच पाई है. कोर्ट ने 12 फरवरी तक का समय दे दिया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत मामले में एसआईटी गठित करने के लिए उनकी मां राबिया खान बॉम्बे हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर करने की योजना बना रही है. इस मामले में सीबीआई अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें जिया की मौत को आत्महत्या बताया गया है. सीबीआई की इस रिपोर्ट से जिया की मां संतुष्ट नहीं है. उनका मानना है कि जांच सही नहीं हुई है.

Advertisement

सीबीआई कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने कहा कि इस केस के लिए उनको और समय चाहिए. इसलिए वह फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जेज आज नहीं फाइल कर सकते. जिया की मां को लगता है कि यह एक मर्डर केस है. इसको साबित करने के लिए पर्यात सबूत हैं, लेकिन सीबीआई उन तक नहीं पहुंच पाई है. कोर्ट ने 12 फरवरी तक का समय दे दिया है.

बताते चलें कि इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि जिया ने सूरज पंचोली के साथ अपने संबंध खराब होने के कारण 3 जून, 2013 को खुदकुशी कर ली थी. फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों का मानना है कि मौत की प्रकृति आत्महत्या जैसी है. इस पर पोस्टमार्टम विशेषज्ञों ने भी सहमति जताई है. सीबीआई की इस रिपोर्ट से जिया की मां संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement

सूरज पर हत्या का केस दर्ज करने से इनकार
सीबीआई ने बताया था कि जिया खान द्वारा लिखे गए तीन पेज के सुसाइड नोट के फॉरेंसिक विश्लेषण से उनकी मानसिक स्थिति के साथ ही खुदकुशी की वजहों के बारे में स्पष्ट पता चलता है. अभिनेता सूरज पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था. उस पर हत्या का केस दर्ज करने से इंकार कर दिया गया था.

खुदकुशी से पहले जिया ने कराया था गर्भपात
जांच एजेंसी ने कहा था, 'जिया के सुसाइड नोट में सूरज के व्यवहार और अंतरंग संबंधों के बारे में लिखा गया है. सूरज द्वारा जिया के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का भी जिक्र है. बताया जा रहा है कि जिया गर्भवती थी. खुदकुशी से पहले उसने गर्भपात कराया था. उसकी ब्लीडिंग रोकने के लिए सूरज ने खुद भ्रूण को निकालकर टॉयलेट में फ्लश चलाकर बहाया था. उसके बाद जिया से दूरी बना ली थी.

सूरज ने मोबाइल से डिलीट किए थे मैसेज
इस संबंध में सूरज ने अपने मोबाइल से जिया के बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) मैसेज डिलीट कर दिए थे. उसके बाद जिया ने आधी रात को सूरज को फोन किया. उनके बीच काफी कहासुनी हुई थी. सूरज ने अपने फोन से जिया को कई अपमानजनक और आरोपात्मक मैसेज भेजे थे. अगले दिन जब जिया की मां राबिया घर पहुंचीं तो उन्होंने बेटी को कमरे में पंखे से लटकते पाया और पुलिस को सूचना दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement