Advertisement

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका का गला रेत कर जान ली, पेट्रोल डालकर मां को जलाया

कर्नाटक के गंगावती तालुका के सालुनचिरा गांव में प्रेमिका की ओर से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने से नाराज एक शख्स ने पहले प्रेमिका का गला रेता, फिर उस पर तब तक चाकू से प्रहार करता रहा जब तक कि उसे यकीन नहीं हो गया कि प्रेमिका की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक के गंगावती तालुका की घटना कर्नाटक के गंगावती तालुका की घटना
मुकेश कुमार/खुशदीप सहगल
  • कोप्पल ,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

कर्नाटक के गंगावती तालुका के सालुनचिरा गांव में प्रेमिका की ओर से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने से नाराज एक शख्स ने पहले प्रेमिका का गला रेता, फिर उस पर तब तक चाकू से प्रहार करता रहा जब तक कि उसे यकीन नहीं हो गया कि प्रेमिका की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उसने प्रेमिका की मां को भी पेट्रोल डाल कर जला दिया. मां को 30 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. सिरफिरे आशिक अमारे गौडा पाटिल ने खुद भी जान देने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.

Advertisement

मृतका की पहचान शहनाज तवारागेरा के तौर पर हुई. अस्पताल में भर्ती उसकी मां का नाम कमलाबी है. बताया जा रहा है कि गौडा पहले से शादीशुदा होने के बावजूद शहनाज पर उससे शादी के लिए लगातार दबाव डाल रहा था. लेकिन उसके तैयार नहीं होने पर गौडा ने उसे मौत की नींद सुलाने की ठान ली. गौडा इसके लिए मौका तलाशने लगा. शहनाज और उसकी मां एक दिन बस स्टॉप पर खड़े थे. गौडा अपनी बाइक पर वहां पहुंचा. उसने दोनों को लिफ्ट देने की पेशकश की. तैयार होने पर वो दोनों को एक खुले खेत में ले गया.

वहां उसने रेजर ब्लेड से शहनाज का गला रेत दिया. जब शहनाज की मां ने बचाने की कोशिश की और मदद के लिए चिल्लाई तो गौडा ने उसे पेट्रोल डाल कर जला दिया. खेत के आसपास ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मदद के लिए भागे. लेकिन तब तक गौडा वहां से भागने में कामयाब हो गया. शहनाज और उसकी मां को तालुका सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बंगलौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. शहनाज ने जहां दम तोड़ दिया. वहीं उसकी मां की हालत में सुधार हो रहा है.

Advertisement

गौडा ने हमले के बाद सालुंची में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. उसे इस हालत में देखकर ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब वो गौडा के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है, जिससे कि उसे गिरफ्तार किया जा सके. गौडा पिछले दो साल से शहनाज के पीछे शादी के लिए पड़ा हुआ था. दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहना भी शुरू कर दिया था, लेकिन फिर अनबन की वजह से दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement