Advertisement

कॉर्बेट नेशनल पार्क में मादा हाथी की मौत

इसकी सूचना वनकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारीयों की दी. हाथी की मौत की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में एक माह पूर्व में हाथी का शिकार भी हुआ है. इस वजह से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

मादा हाथी की मौत मादा हाथी की मौत
अंकुर कुमार/राहुल सिंह दरम्वाल
  • हल्द्वानी ,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 AM IST

रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज हाथियों की कब्रगाह बनते जा रही है. वन विभाग के गश्ती दल को शनिवार को एक मादा हाथी का शव जंगल में पड़ा मिला.

इसकी सूचना वनकर्मियों ने अपने उच्चाधिकारीयों की दी. हाथी की मौत की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में एक माह पूर्व में हाथी का शिकार भी हुआ है. इस वजह से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

Advertisement

वन विभाग के कर्मचारियों को आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर पूर्वी के एन 14 में एक मादा हाथी मृत अवस्था में मिली थी. विभाग ने बताया कि हाथी के अंग सब सुरक्षित थे और दो डाक्टरों के पैनल के द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया है.

हथिनी की प्रथम दृष्टया स्वभाविक मौत है. यह मृत मादा हाथी 48 साल की थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हथिनी की मौत की असली वजह सामने आ पायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement