Advertisement

जींद में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

जींद जिले के मालवी गांव में 22 वर्षीय एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

महिला की हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी महिला की हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी
परवेज़ सागर
  • जींद,
  • 16 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

जींद जिले के मालवी गांव में 22 वर्षीय एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

बृहस्पतिवार को पुलिस को किसी ने सूचना देकर बताया कि मालवी गांव में एक महिला संदिग्ध मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां 22 वर्षीय संतोष नामक महिला की लाश घर में फांसी पर लटकी हुई थी.

जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह हत्या का मामला है. जिसकी वजह घरेलू कलह बताई गई. थाना प्रभारी समुंद्र सिंह ने बताया कि महिला की लाश पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. मृतका के मायके वालों की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement