Advertisement

20 जुलाई को आएगा Jio का सबसे सस्ता 4G फोन, लीक हुई हैं तस्वीरें

सस्ते 4G फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने सिम बेच सकेगी, क्योंकि उन फोन में जियो का सिम ही काम करेगा. जब रिलायंस जियो ने भारत में लाइफ ब्रांड लॉन्च किया था तब यहां के बाजार में गिने चुने हैंडसेट ही थे जिसमे 4G LTE दिया गया था.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

रिलायंस जियो के 500 रुपये वाले 4G LTE फोन की खबरें पिछले महीने से जोर पकड़ रही हैं.  21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जेनेरल मीटिंग है. इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सस्ता 4G फोन लॉन्च करेगी.

सूत्रों ने हमें बताया है कि 21 जुलाई को सस्ता 4G फोन लॉन्च होगा, लेकिन वो 500 रुपये का नहीं होगा. उनके मुताबिक 500 रुपये में किसी 4G LTE फोन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हालांकि यह 2,000 रुपये से कम का होगा और संभवतः इसकी कीमत कंपनी 1,500 रुपये तक रखेगी.

Advertisement

टेक वेबसाइट्स पर इस इस सस्ते 4G हैंडसेट की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक होनी शुरू हो गई हैं. इस कथित लीक्ड फोटो में LYF ब्रांड का फोन देखा जा सकता है. हालांकि हमारे सूत्रों ने बताया है कि यह LYF ब्रांड से हट कर होगा.

लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की होगी और इसके बटन्स में दो लैंग्वेज होंगे. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और 512MB रैम दिया जाएगा.

'इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकेगा. इसमें एंट्री लेवल क्वॉल्कॉम का प्रोसेसर लगाया जा सकता है जिसे खासकर सस्ते 4G  VoLTE फोन के लिए कस्टमाइज किया गया है'

इतना तय है कि यह 4G फीचर फोन होगा जिसमें इंटरनेट यूज तो किया जा सकेगा, लेकिन स्मार्टफोन की तरह नहीं. कंपनी इसके जरिए गांव के कस्टमर्स को टार्गेट करना चाहती है जो फिलहाल फीचर फोन यूज कर रहे हैं या उनके पास कोई फोन नहीं है.

Advertisement

सस्ते 4G फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने सिम बेच सकेगी, क्योंकि उन फोन में जियो का सिम ही काम करेगा.

Telecom Talk द्वारा शेयर की गई कथित लीक्ड फोटो

जब रिलायंस जियो ने भारत में लाइफ ब्रांड लॉन्च किया था तब यहां के बाजार में गिने चुने हैंडसेट ही थे जिसमे 4G LTE दिया गया था.

धीरे धीरे 4G स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी और अब हालत ये ही कि अब ज्यादातर स्मार्टफोन में 4G दिया जा रहा है. लेकिन अब लाइफ हैंडसेट की बिक्री में गिरावट आ गई है और कंपनी भी इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement