Advertisement

वोडाफोन: 458 रुपये में 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग

509 रुपये का भी एक प्लान है. इस प्लान के तहत भी हर दिन 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा और लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग होगी. इसमें भी रोमिंग फ्री और 100 मैसेज मिलेंगे. हालांकि इसकी वैलिडिटी 8 दिनों की होगी और दूसरे प्लान के मुकाबले इस प्लान में यही फर्क है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. हाल ही में इसी सेग्मेंट के प्लान एयरटेल ने भी पेश किए हैं. जियो के टक्कर में कंपनियां लगातार नए प्लान लॉन्च कर रही हैं. इसी क्रम में अब वोडाफोन ने दो 458 रुपये और 509 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं.

458 रुपये के प्लान के तहत कस्टमर्स को हर दिन 1GB 3G/4G डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी होगी. इसके अलावा रोमिंग भी फ्री है और 100 एसएमएस भी मिलेंगे. खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है.

Advertisement

दूसरा प्लान 509 रुपये का है. इस प्लान के तहत भी हर दिन 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा और लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग होगी. इसमें भी रोमिंग फ्री और 100 मैसेज मिलेंगे. हालांकि इसकी वैलिडिटी 8 दिनों की होगी और दूसरे प्लान के मुकाबले इस प्लान में यही फर्क है.

ये दोनों प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही हैं और इनके तहत हर दिन 250 मिनट ही कॉलिंग की जा सकती है. इतना ही नहीं कस्टमर्स हफ्ते में 1000 मिनट से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं. यानी इन प्लान को शर्तों के साथ अनलिमिटेड कहा जा सकता है.

हाल ही में एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए थे एक पोस्टपेड के लिए हैं जबकि दूसरा प्रीपेड के लिए. प्रीपेड प्लान 448 रुपये का है जिसके तहत कस्टमर्स को 70GB डेटा दिया जा रहा है. इसमें भी लोकल और एसटीडी कॉल फ्री है. इसे 2G/3G या 4G स्मार्टफोन्स में यूज किया जा सकता है.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement