Advertisement

1 अप्रैल से पहले ही आ गया Jio का नया ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा 120GB फ्री डेटा

जियो ने एक नए ऑफर की जानकारी दी है जहां ग्राहकों को 120GB तक फ्री डेटा मुफ्त में मिल पाएगा.

Jio का नया ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा 120GB फ्री डेटा  Jio का नया ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा 120GB फ्री डेटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

Reliance Jio के फ्री सर्विस वाले ऑफर को खत्म होने में केवल अब 7 दिन बचें हैं और कंपनी की तरफ से ऑफर लगातार पेश किए जा रहे हैं. सस्ता डेटा पाने के लिए प्राइम मेंबरशिप वाला ऑफर भी है. अब जियो ने ग्राहकों को फ्री डेटा पाने के लिए एक नए ऑफर की जानकारी दी है.

फ्री में बन सकते हैं Jio Prime के मेंबर, जानिए ऐसे

Advertisement

जियो की तरफ से प्राइम मेंबरशिप के बाद Buy One Get One Free ऑफर की घोषणा की गई थी, इस ऑफर में कंपनी ने 303 रुपये वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को 5 GB 4G फ्री डेटा और 499 रुपए वाले प्लान में 10 GB का फ्री 4G डेटा देने की पेशकश की थी.

लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक महीने की थी, अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आपको एक साल के लिए फ्री मंथली डेटा मिलेगा. इसमें 303 रुपये और 499 रुपये वाले रिचार्ज को ग्राहकों को एक साथ 12 महीने के लिए रिचार्ज करना होगा. 12 महीने वाले रिचार्ज की कीमत क्रमश: 3636 रुपये और 5,988 रुपए होगी.

1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

3636 रुपये वाला रिचार्ज करने पर आपको 28 GB/महीने डेटा के साथ 5 GB एकस्ट्रा डेटा मिलेगा, जो कुल मिलाकर 60 GB एडिशनल फ्री डेटा हो जाएगा. वहीं अगर आप 5,988 रुपए वाला यानि 12 महीने के लिए एक साथ रिचार्ज करते हैं तो आपको 120 GB फ्री डेटा हर महीने 10GB के हिसाब से मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement