Advertisement

Jio Gigafiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस

जियो गीगाफाइबर से न सिर्फ इंटरनेट चलेगा, बल्कि गीगा टीवी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन भी काम करेंगे. इसके लिए कंपनी आपके लोकेशन पर गीगा राउटर लगाया जाएगा.

Jio Gigafiber Jio Gigafiber
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

रिलायंस जियो की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है. इसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट तैयार की है और आप इसके जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन कनेक्शन के लिए नहीं, बल्कि कंपनी को ये बताने के लिए है कि आप कनेक्शन लेने के की दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कंपनी उन जगहों पर सर्विस सबसे पहले देगी, जहां से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले होंगे. 

Advertisement
ऐसे करें जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन

रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल गीगाफाइबर की वेबसाइट पर जाना होगा.

इस पेज पर आपको ऐड्रेस एंटर करने का ऑप्शन मिलगा यहां चेंज बटन को क्लिक करना है. यहां आपको अपना ऐड्रेस दर्ज करके सबमिट करना है.

सबमिट करने पर आपको अपना नाम और फोन नबंर देना होग, फोन पर OTP भेजा जाएगा जिसे यूज करते हुए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

एक कनफर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा यानी आपने जियो गीगाफाइबर के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा दी है. हालांकि इसी पेज पर आप एक से ज्यादा ऐड्रेस डाल सकते हैं.

गौरतलब है कि फिलहाल कंपनी ने जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन पेज ही दिखाया है. अभी किसी भी तरह  के प्लान, टैरिफ और ऑफर के बारे में नहीं लिखा है.

क्या होंगे प्लान?

कंपनी ने अब तक कोई प्लान या पैक्स के बारे में नहीं बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक JioGigaFiber प्लान की शुरुआत 500 रुपये से हो सकती है. उम्मीद की जा रही है जियो सिम के प्लान की तरह यह भी पहले कुछ महीने फ्री हो सकता है.

Advertisement

इसके लिए टेस्ट यूजर्स से बतौर सिक्योरिटी 4500 रुपये लिए जाने हैं. ये पैसा राउटर के लिए होता है जो उनके घर में लगाया जाता है. हालांकि जब सर्विस यूज नहीं करनी है इसे लौटा कर सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते हैं.

क्या है जियो गीगाफाइबर?

JioGigaFiber फाइबर टु द होम यानी FTTH पर आधारित है. FTTH का मतलब ये है कि अगर आपको इंटरनेट सर्विस चाहिए तो आपके घर तक एक केबल दिया जाएगा. अभी जिस केबल से आपको इंटरनेट मिलता है वो इस स्पीड इंटरनेट देने लायक नहीं होते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement