Advertisement

4G में सबसे आगे जियो, एयरटेल को पीछे छोड़ा: TRAI

जियो के इतने यूजर होने के बावजूद इसकी 4G स्पीड सबसे तेज है. यह जानकारी ट्राई ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है...

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड दिसंबर में बढ़कर 18.17MBPS तक पहुंच गई. जो अपने करीबी प्रतिद्वंदी वोडाफोन से डबल है और एयरटेल के 4.47MBPS से चार गुना ज्यादा तेज है. ट्राई के डाटा के मुताबिक, वोडाफोन 4G की स्पीड पिछले महीने 9.66MBPS थी.

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो, जो सितंबर में लॉन्च हुई थी, के 4G मोबाइल डाटा की मंथली एवरेज स्पीड नवंबर के 5.85MBPS से बढ़ गई है. बता दें कि TRAI का MySpeed पोर्टल देशभर में मोबाइल डाटा की स्पीड का एनालिसिस करता है.

Advertisement

स्लो नेटवर्क में भी तेजी से काम करेगा Paytm, मिलेंगे ये नए फीचर्स

पुरे भारत में 4G नेटवर्क फ्री करने वाले रिलायंस जियो द्वारा हर यूजर का डेली डाटा कंसप्शन हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के
बाद 4GB से घटाकर 1GB कर दिया गया जो कंपनी के लिए फायदेमंद रहा.. क्योंकि इससे स्पीड काफी बढ़ गई. रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड नवंबर में सितंबर की पीक स्पीड 7.26MBPS से कम रही थी.

अक्टूबर में एयरटेल की स्पीड 12.03MBPS के साथ सबसे ज्यादा थी जो नवंबर के माह में 6.175 MBPS तक आ पहुंची. 3G और 4G डाटा नेटवर्क के अकाउंट की बात करें तो एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 5.93MBPS से घटकर 4.68MBPS तक पहुंच गई थी. अक्टूबर में इसकी स्पीड 7.52 MBPS थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement