Advertisement

Jio यूजर्स के लिए अब पेश हुई ये नई सेवा, ऐप के जरिए कर सकेंगे यूज

रिलायंस जियो ने अपने मायजियो ऐप के लिए एक नए डिजिटल असिस्टेंट Jio Saarthi को पेश किया है. जानें विस्तार से.

Image Credit- Saket Singh Baghel Image Credit- Saket Singh Baghel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

रिलायंस जियो ने Jio Saarthi नाम के एक नए डिजिटल असिस्टेंट को लॉन्च किया है. ये असिस्ट मायजियो ऐप में उपलब्ध रहेगा. Jio Saarthi एक वॉयस बेस्ड असिस्टेंट है, इसे इसलिए बनाया गया है ताकि ग्राहकों को अपना नंबर रिचार्ज करने में आसानी हो. जियो सारथी मायजियोऐप में एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए 27 जुलाई यानी आज से ही उपलब्ध होगा.

Advertisement

जियो सारथी अपनी ही तरह का एक खास डिजिटल असिस्टेंट है. इसे उन ग्राहकों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिन्हें मायजियो ऐप के जरिए रिचार्ज करने में थोड़ी परेशानी होती है. कंपनी का मानना है कि Jio Saarthi के जरिए ज्यादा से ज्यादा जियो यूजर्स डिजिटल रिचार्ज करना शुरू करेंगे.

जियोसारथी डिजिटल असिस्टेंट यूजर्स को रिचार्ज प्रक्रिया के दौरान गाइड करेगा. ये असिस्टेंट यूजर्स को पूरी रिचार्ज प्रक्रिया के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से गाइड करेगा. साथ ही ये बताएगा कि आपका कार्ड नंबर कहां से मिलेगा और इसे कहां एंटर करना है. फिलहाल जियो सारथी को हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन बाद में इसे 12 लोकल लैग्वेंज में भी पेश किया जाएगा.

कंपनी का कहना है कि जिन जियो यूजर्स ने अब तक मायजियो ऐप के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कराया है, उन्हें ये शो होगा. हालांकि बाकी यूजर्स को भी दिखाई देगा और असिस्टेंट यूज करने के लिए आपको ऐप को अपडेट करने की जरूरत होगी. जियोसारथी उपयोग करने के लिए आपको ऐप ओपन करना होगा और रिचार्ज ऑप्शन में जाकर जियो सारथी असिस्टेंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सारथी असिस्टेंट आपको गाइड करना शुरू कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement