Advertisement

चालू है Jio Summmer Surprise ऑफर, सिर्फ खत्म होने का ऐलान ही हुआ है

Jio के इस ‘सरप्राइज’ फैलसे के बाद Jio यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये है कि क्या अब प्राइम मेंबर नहीं बन सकते? क्या पहले 303 रुपये का रीचार्ज कराया था तो भी समर सरप्राइज ऑफऱ नहीं मिलेगा?

Jio Jio
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

Jio ने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने का ऐलान किया है. यानी 200 दिन से चली आ रही Jio की फ्री सर्विस अब आधिकारिक तौर पर खत्म हो गई हैं. हालांकि कॉलिंग फ्री मिलती रहेगी कुछ समय तक. इसमें भी कई शर्तें हैं, आगे बताएंगे. हालाकि अभी भी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं, इसलिए अभी के लिए यह खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ ऐलान भर हुआ है.

Advertisement

Jio के इस ‘सरप्राइज’ फैलसे के बाद Jio यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये है कि क्या अब प्राइम मेंबर नहीं बन सकते? क्या पहले 303 रुपये का रीचार्ज कराया था तो भी समर सरप्राइज ऑफऱ नहीं मिलेगा?

ऐसे ही सवालों के जवाब एक एक करके हम आपको देते हैं

सरप्राइज ऑफर अब नहीं
31 मार्च को जियो प्राइम सर्विस सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख तय की गई थी. लेकिन इससे ठीक पहले कंपनी ने इसे बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दी. इसके साथ ही सरप्राइज ऑफर पेश किया गया जिसकी अवधि 3 महीने की थी. यानी जो 15 अप्रैल तक 99 और 303 रुपये का रीचार्ज करेगा वो अगले तीन महीनों तक हर दिन 1जीबी डेटा और फ्री कॉल पाएगा.

क्यों खत्म हुआ Jio Summer Surprise ऑफर?
टेलीकॉम रेग्यूलेटरी ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने Reliance Jio से सरप्राइज ऑफर वापस लेने को कहा. इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि वो TRAI की बात मानेगा और इस ऑफऱ को वापस लेगा. इसके बाद जियो ने तत्काल स्टेटमेंट जारी करके इसे वापस लेने का ऐलान कर दिया.

Advertisement

अभी भी मिलेग Jio Summer Surprise ऑफर, लेकिन
Jio ने समर सरप्राइज वापस तो ले लिया है, लेकिन जिन लोगों ने पहले से प्राइम मेंबर्शिप की सब्सक्रिप्शन ले रखी है उसे यह मिलेगा. हालांकि प्राइम मेंबर बनने के बाद जिन्होंने 303 का रीचार्ज कराया है उन्हें ही अगले तीन महीने तक ये ऑफऱ मिलेगा. जिन्होंने सिर्फ 99 रुपये या 99+149 रुपयो का रीचार्ज कराया था उन्हें ये ऑफर नहीं मिलेगा.

क्या अब प्राइम मेंबर बन सकते हैं यूजर्स
Jio ने प्राइम मेंबर बनने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल कर दी थी. लेकिन इस फैसले के बाद से Jio यूजर्स अब प्राइम मेंबर बन सकते हैं या नहीं यह साफ नहीं है. हालांकि कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इसे जल्दी खत्म किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने प्राइम मेंबर्शिप लेने की आखिरी तारीख नहीं घटाई है. इसलिए संभव है एक या दो दिन तक लोग प्राइम मेंबर्शिप के लिए रजिस्टर करा सकते हैं. अगर नहीं हुआ तो जाहिर है आपको Jio के साधारण टैरिफ से ही संतोष करना होगा.

आपके मन में अभी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में हमें बताएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement