
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए JioTV को अपडेट कर अब इसमें डार्क मोड दिया गया है. इससे काफी पहले जियो ने डार्क मोड को जियो सिनेमा ऐप में शामिल किया था. अपडेटेड जियो टीवी ऐप में कुछ UI को लेकर भी इंप्रूवमेंट भी किए गए हैं. कुछ समय पहले ही जियो टीवी ऐप में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को भी ऐड किया गया था. इस साल की शुरुआत में मुंबई बेस्ड कंपनी ने जियो टीवी ऐप में एंड्रॉयड और ios दोनों ही यूजर्स के लिए कंटेंट और चैनल डिस्कवरी को इजी बनाया था.
अपडेटेड जियो टीवी ऐप वर्जन 5.8.0 में बहुप्रतिक्षित डार्क मोड को शामिल किया गया है. इसे इनेबल करने के लिए केवल जियो टीवी ऐप में यूजर्स को टॉप लेफ्ट कॉर्नर में हैमबर्गर बटन पर क्लिक करना होगा और यहां से सेटिंग ऑप्शन में जाकर डार्क मोड को ऑन करना होगा. इस फीचर के इनेबल होते ही डिफॉल्ट वाइट बैकग्राउंड ग्रे हो जाएगा और ब्लैक फॉन्ट वाइट वाइट में ट्रांसफॉर्म हो जाएंगे. इससे आंखों को काफी आराम मिलेगा.
साथ ही यूजर्स को UI को लेकर भी इंप्रूवमेंट्स नोटिस करेंगे. खासकर यूजर्स सेटिंग्स सेक्शन में जाकर लॉग आउट के लिए अब लिंक देख पाएंगे. पहले ऐप में लॉगआउट लिंक को हैमबर्गर मेनू के अंदर जगह दी गई थी. अपडेटेड जियो टीवी ऐप को गूगल प्ले के जरिए रोलआउट किया जा रहा है. गूगल प्ले लिस्टिंग में ऑफिशियल चेंजलॉग में ये भी हाइलाइट किया गया है कि अपडेट में ढेरों बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट भी दिए गए हैं.
जियो यूजर्स जियो टीवी ऐप के लिए अपडेट को सीधे गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा वैकल्पिक रूप से APK मिरर से APK फाइल को भी डाउनलोड किया जा सकता है. अप्रैल के महीने में जियोटीवी ऐप में चार नए एक्सक्लूसिव HD चैनल्स को भी जोड़ा गया था. साथ ही फरवरी के महीने में Jio TV ऐप के इंटरफेस में भी काम किया गया था.