Advertisement

दिसंबर में ही जियोफोन में आएगा गूगल असिस्टेंट

हाल ही में गूगल फॉर इंडिया इवेंट दिल्ली में गूगल ने जानकारी दी थी कि जियोफोन दुनिया का पहला फीचर फोन होगा जिसमें गूगल असिस्टेंट दिया जाएगा. अब खबर मिली है कि जियोफोन में गूगल असिस्टेंट इस महीने के आखिर तक आ जाएगा. खबर ये भी है कि कंपनी ने इसके लिए तैयारी कर ली है और इस बारे में अब ग्राहकों को अपडेट भी भेजेगी.

जियोफोन जियोफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

हाल ही में गूगल फॉर इंडिया इवेंट दिल्ली में गूगल ने जानकारी दी थी कि जियोफोन दुनिया का पहला फीचर फोन होगा जिसमें गूगल असिस्टेंट दिया जाएगा. अब खबर मिली है कि जियोफोन में गूगल असिस्टेंट इस महीने के आखिर तक आ जाएगा. खबर ये भी है कि कंपनी ने इसके लिए तैयारी कर ली है और इस बारे में अब ग्राहकों को अपडेट भी भेजेगी.

Advertisement

रिलायंस जियो के सूत्रों ने भाषा को बताया कि गूगल असिस्टेंट इसी महीने 25 तारीख के आसपास ऑपरेटिंग सिस्टम ओएस अपडेट के रूप में भेजा जाएगा और जियोफोन में दिखने लगेगा. गौरतलब है कि टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हाल ही में घोषणा की कि वह जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक स्पेशल वर्जन पेश करेगी.

गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर बेस्ड एक फीचर है जो कि यूजर के निर्देशानुसार या कहने पर आवाज काम करता है. गूगल ने दुनिया में पहली बार किसी फीचर फोन के लिए इसे पेश किया है. गूगल प्रवक्ता का कहना है कि जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी दो भाषा में होगा.

वैसे जियोफोन में ऐसा ही एक ऐप हेलो जियो पहले से ही है जिसे जियो ने खुद केवल जियोफोन के लिए बनाया है वहीं गूगल असिस्टेंट दुनिया भर में करोड़ों एंड्रॉयड व आईओएस बेस्ड स्मार्टफोन पर काम करता है. एक सवाल पर सूत्रों ने कहा कि जियोफोन में फिलहाल तो हेलो जियो और गूगल असिस्टेंट दोनों ही काम करेंगे.

Advertisement

यूजर्स कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सर्च जैसे काम वॉयस कमांड के जरिए इन दोनों से कर सकेंगे. हेलो जियो हिंदी और अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में काम करता है. गौरतलब है कि फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे देश की बड़ी जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर रिलायंस जियो ने जियोफोन पेश किया जिसकी प्रभावी कीमत शून्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement