Advertisement

नीतीश से मिले मांझी, दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में मिल सकती है HAM को जगह

मांझी की नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार जो कि अगस्त के महीने में ही होने की संभावना है, उसमें मांझी की पार्टी से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है.

नीतीश से मिले मांझी नीतीश से मिले मांझी
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक मांझी की यह मुलाकात वैसे तो शिष्टाचार के तहत की गई थी, मगर माना यह जा रहा है कि मांझी ने नीतीश से उनके दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को शामिल करने पर चर्चा की है.

Advertisement

नाराज बताए जा रहे थे जीतनराम मांझी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसमें 27 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जिसमें से 14 जेडीयू के थे, 12 BJP के और एक लोक जनशक्ति पार्टी के. जानकारी के मुताबिक मांझी इस बात को लेकर ज्यादा नाराज थे कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में होने के बावजूद उनकी पार्टी को नजर अंदाज किया गया. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया. गौरतलब है कि पशुपति पारस रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं, मगर फिलहाल ना ही विधान सभा के सदस्य है ना ही विधान परिषद के.

बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए जीतन राम मांझी ने भी अपनी पार्टी से तीन नाम आगे बढ़ाया था, जिसमें से एक वृषण पटेल थे और दूसरे महाचंद्र प्रसाद. मगर माना जा रहा है कि मांझी अपने बेटे को मंत्री बनाने के लिए ज्यादा इच्छुक थे और इसके लिए उन्होंने दिल्ली जाकर बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी, मगर उनकी दाल नहीं गली.

Advertisement

मांझी ने लगाए भेदभाव के आरोप

इसके बाद मांझी ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के साथ भेदभाव किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को मांझी की नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार जो कि अगस्त के महीने में ही होने की संभावना है, उसमें मांझी की पार्टी से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement