Advertisement

यूपी चुनाव परिणाम का सीधा असर बिहार की राजनीति पर: जीतन राम मांझी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम की वजह से बिहार के सियासी गलियारे में भी गर्माहट बढ़ गई है. पढें कि बिहार के बड़े सियासी दिग्गज इसे कैसे देखते हैं और क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

जीतन राम मांझी जीतन राम मांझी
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आकलन का बाजार गर्म है. पड़ोसी राज्य होने की वजह से बिहार में भी तरह-तरह के दावे किए जा रहें हैं.एक तरफ जहां कुछ राजनीतिक दलों का मानना है कि उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम का बिहार की राजनीति पर भरपूर असर होगा तो वहीं कुछ दलों का कहना है कि इसका कोई असर नहीं होगा.

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीजेपी सरकार बनने की स्थिति में नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के दबाव से मुक्त हो सकेंगे. अगर सपा और कांग्रेस की सरकार बनती है तो लालू प्रसाद यादव का दबाव नीतीश कुमार को झेलना होगा. वे कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव का दबाव बढ़ा तो नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का रास्ता सदैव खुला हुआ है. वे एग्जिट पोल के हवाले से कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी बहुमत की सरकार बना रही है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय कहते हैं कि पूरे देश में भगवा होली होगी. बीजेपी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार बनाएगी.

केन्द्रीय मंत्री और आरजेडी छोड़ बीजेपी में आये रामकृपाल यादव कहते हैं कि बिहार में अभी से समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच कहीं तालमेल नहीं दिख रहा है. देखने में यही आया है कि उपमुख्यमंत्री का जब कार्यक्रम होता है तो मुख्यमंत्री की तस्वीर कहीं नहीं होती. उनके अनुसार सब ठीकठाक नहीं है. उन्हें लगता है कि महागठबंधन की सरकार में बहुत कुछ होने वाला है.

Advertisement

हांलाकि जनता दल(यू) उत्तरप्रदेश के चुनाव में बिल्कुल न्यूट्रल रही है. बिहार सरकार में मंत्री संतोष निराला कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में सेक्यूलर सरकार बननी चाहिए. हांलाकि वे आरजेडी कोटे से मंत्री हैं. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम का असर बिहार में नहीं दिल्ली में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement