Advertisement

Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर में 8575 पदों पर वैकेंसी, 47100 रुपये तक वेतन, जानें कौन कर सकता है आवेदन

JKSSB Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Govt Jobs: जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों की संख्या 8575 है. इसके तहत 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

JKSSB Class-IV Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Govt Jobs (सरकारी नौकरी) JKSSB Class-IV Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Govt Jobs (सरकारी नौकरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

JKSSB Class-IV Recruitment 2020: जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों की संख्या 8575 है. इसके तहत 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अलग-अलग विभागों में क्लास-IV के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है.

8575 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 14800 रुपये प्रति माह से लेकर 47100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. इसमें 4230 पद आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों को लिए रखे गए हैं.

Advertisement

वर्ग के आधार पर JKSSB Class-IV Vacancy की जानकारी

वर्ग पदों की संख्या
Open Merit 4345
SC 879
ST 766
Social Caste 246
ALC/IB 301
RBA 1117
PSP 228
EWS 633
कुल 8575
जम्मू-कश्मीर के लिए निकली इस वैकेंसी के तहत 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास या 12वीं पास का सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है.

सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

> ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 10 जुलाई 2020

> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2020

> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2020

Advertisement

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आयु सीमा में मिली छूट

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

JKSSB Class-IV Recruitment 2020

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement