Advertisement

JNU विवाद: दिल्ली में CPI-M कार्यालय के बाहर आम आदमी सेना का प्रदर्शन

यूनिवर्सिटी कैंपस में जहां लेफ्ट विंग के छात्र और शि‍क्षक छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं रविवार को दिल्ली के भाई वीर सिंह मार्ग स्थित सीपीएम के कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया है.

जेएनयू में हो रहा है प्रदर्शन जेएनयू में हो रहा है प्रदर्शन
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

जेएनयू में हुई देश विरोधी नारेबाजी पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. जंतर-मंतर से लेकर इंडिया गेट और यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन का दौर जारी है, वहीं अब यह चिंगारी राष्ट्रीय राजधानी स्थि‍त सीपीएम के कार्यालय तक पहुंच गई है. रविवार को खुद को आम आदमी सेना के कार्यकर्ता बता रहे कुछ लोगों ने यहां प्रदर्शन किया और पार्टी के बोर्ड पर कालि‍ख पोत दी.

Advertisement
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कैंपस में जहां लेफ्ट विंग के छात्र और शि‍क्षक छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं रविवार को दिल्ली के भाई वीर सिंह मार्ग स्थित सीपीएम के कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया है. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने पार्टी दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर भी कालिख पोत दी. नारेबाजी कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने खुद को आम आदमी  सेना का कार्यकर्ता बताया.

बता दें कि आम आदमी सेना हाल ही ऑड इवन पर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल पर स्याही फेंकने को लेकर चर्चा में आई थी.

दूसरी ओर, कैंपस में हुई नारेबाजी के मामले में सीनियर लेफ्ट लीडर डी. राजा की बेटी के शामिल होने के भी आरोप हैं. इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है, जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डीएम को भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा- आतंकी हाफिज सईद ने दिया है समर्थन
इससे उलट रविवार को ही इलाहाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू में जो कुछ हो रहा है, उसे आतंकी हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त है.

येचुरी ने किया पलटवार
गृहमंत्री के इस बयान पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'हमें किसी से देशभक्ति का सबूत नहीं चाहिए. हमें बापू के हत्यारों से देशभक्ति का सबूत नहीं चाहिए. आरएसएस से जुड़े लोगों का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. अगर गृह मंत्री के पास आरोपों को लेकर सबूत हैं तो कार्रवाई करें.'

बोले येचुरी- एक ट्वीट पर भड़क गए संघी
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर उनके पार्टी कार्यालय पर कालिख पोतने वालों को संघ का आदमी बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement