Advertisement

दृष्टिहीनों के लिए नेशनल रिसोर्स सेंटर पर विचार कर रहा है JNU

JNU ई-संसाधानों तक दृष्टिहीनों और दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने को लेकर नेशनल रिसोर्स सेंटर की स्थापना पर विचार कर रहा है.

JNU LOGO JNU LOGO
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ई-संसाधानों तक दृष्टिहीनों और दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने को लेकर नेशनल रिसोर्स सेंटर की स्थापना पर विचार कर रहा है.

दृष्टिहीन विभाग तथा भारत में उच्च शिक्षा संस्थान (NRCVISHEI) के छात्रों के लिए नेशनल रिसोर्स सेंटर की स्थापना और अपने लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारतीय विश्वविद्यालय पुस्तकालयों के संघ की स्थापना को लेकर एचआरडी मिनिस्‍ट्री में प्रस्ताव पेश करने के लिए विश्वविद्यालय का पुस्तकालय काम कर रहा है.

Advertisement

विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष रमेश सी. गौड़ ने बताया कि दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए मौजूदा सुविधाओं, जरूरतों और अपेक्षाओं का पता लगाने के मकसद से हमने देश के सभी यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त राज्य, और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के सर्वेक्षण की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद प्रस्ताव को लेकर उचित राय लेने के मकसद से विश्वविद्यालय में एक बौद्धिक सत्र का आयोजन किया जाएगा और लोगों से राय मांगी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement