Advertisement

जेएनयू: PhD छात्र ने की आत्महत्या

जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि इस बीच यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र ने आत्‍महत्‍या कर ली है.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि इस बीच यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र ने आत्‍महत्‍या कर ली है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र की पहचान 25 वर्षीय दुष्‍यंत के रूप में हुई है. दुष्‍यंत बरेली का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था.

बताया जा रहा है कि दुष्‍यंत जेएनयू कैंपस के पास ही बेर सराय में रह रहा था. फिलहाल सुसाइड नोट और खुदकुशी के कारणों पर सस्‍पेंस बना हुआ है. ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है.

Advertisement

गौरतलब हो कि जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी को लेकर पहले से ही देशभर में जमकर राजनीति हो रही है. ऐसे में पीएचडी छात्र द्वारा आत्‍महत्‍या किए जाने से नया विवाद पैदा हो सकता है. मालूम हो कि इससे पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी रोहित वेमुला ने आत्‍महत्‍या कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement