Advertisement

पढ़ें: JNU प्रशासन और पुलिस के खिलाफ क्यों भड़के हुए हैं छात्र

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडेय का कहना है कि पहले दिन जब हम शिकायत दर्ज कराने गए तो सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की गई. आज भी जब हम लोग शिकायत करने गए तो पुलिस का कहना था कि सिर्फ एक बयान दर्ज होगा.

दिल्ली में जेएनयू छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में प्रदर्शन करते छात्र. दिल्ली में जेएनयू छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में प्रदर्शन करते छात्र.
राहुल विश्वकर्मा/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले पर जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को ही एफआईआर दर्ज करा दी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने वीकेंड का बहाना बनाकर तीन दिन गुजार दिए. आज सोमवार को भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर को बचाने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू के छात्र और शिक्षक चाहते हैं कि जौहरी के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए.

Advertisement

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहित पांडेय का कहना है कि पहले दिन जब हम शिकायत दर्ज कराने गए तो सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की गई. आज भी जब हम लोग शिकायत करने गए तो पुलिस का कहना था कि सिर्फ एक बयान दर्ज होगा. आज प्रोफेसर को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. शिकायत करने वाली 8-9 लड़कियों को अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. आरोपी प्रोफेसर काफी पावरफुल व्यक्ति है. उन्हें बचने का रास्ता दिया जा रहा है.  

मोहित पांडेय ने कहा कि वीसी भी आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड नहीं कर रहे हैं. उनके सत्ता पक्ष से भी नजदीकी संबंध है. हमारी मांग है कि आरोपी प्रोफेसर को फौरन गिरफ्तार किया जाए.

जेएनयू के प्रोफेसर भी उतरे लड़ाई में

जेएनयू के प्रोफेसर भी आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. प्रोफेसरों ने आरोपी अतुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की सभी आठ शिकायतों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. प्रोफेसरों ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मिलिंद डूंबेरे के कार्यालय में केस दर्ज करने की मांग की है. प्रोफेसरों का कहना है कि छात्राओं ने आठ शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने केवल एक शिकायत पर केवल एक प्राथमिकी दर्ज की.

Advertisement

सोमवार शाम को जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मोर्चा निकाला और वसंतकुंज पहुंचे. इसके बाद छात्रों ने वसंतकुंज पुलिस थाने पर लगी बैरिकेडिंग गिरा दी और छात्रों को रोकने के लिए लगाई गईं रस्सियां भी खींच लीं.

इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं. सोमवार को इस मामले में दो लड़कियों के बयान दर्ज हुए. दोनों लड़कियों ने सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही इन दोनों छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए गए. अब बाकी लड़कियों के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे.

आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जेएनयू परिसर में पिछले कुछ दिनों से छात्राएं प्रदर्शन भी कर रही हैं. प्रोफेसर अतुल जौहरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस पढ़ाते हैं. आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते हैं. इसी के चलते उनके खिलाफ जेएनयू के कई छात्राएं पिछले 4 दिनों से कैंपस में प्रदर्शन कर रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement