Advertisement

कमेटी से मिलने के बाद बोले JNU छात्र- पुलिस पर हो एक्शन, नहीं रोकेंगे प्रदर्शन

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के कुछ सदस्य HRD मंत्रालय पहुंच गए हैं. मंत्रालय के द्वारा बनाई गई कमेटी से सभी छात्र मुलाकात करेंगे.

HRD मंत्रालय की कमेटी से मिले JNU छात्र HRD मंत्रालय की कमेटी से मिले JNU छात्र
चिराग गोठी/ईशा गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

  • फीस बढ़ोतरी वापसी की मांग पर अड़े JNU छात्र
  • दिल्ली पुलिस के खिलाफ नेत्रहीन छात्रों का प्रदर्शन
  • HRD मंत्रालय की कमेटी से मिले JNU छात्र
  • प्रदर्शन करना बंद नहीं करेंगे छात्र

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों की जंग अभी भी जारी है. सड़क पर प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में JNU प्रशासन पर बरसने के बाद छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. JNU के नेत्रहीन छात्र आज दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मंत्रालय की कमेटी से मिलने के बाद भी JNU सांसद संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

HRD मंत्रालय की कमेटी से मुलाकात के बाद JNU छात्र संघ का कहना है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. वो चाहते हैं कि VC उनकी बात सुनें. इसके साथ ही छात्रों की अपील है कि दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक्शन होना चाहिए.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पुलिस ने वसंत विहार के पास ही रोक दिया. यहां से पुलिस इन छात्रों को वैन में भरकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ले गई. हालांकि, बाद में बस को दिल्ली पुलिस के ITO वाले मुख्यालय ले गई.

मंत्रालय की कमेटी से मिले छात्र

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) के कुछ सदस्य HRD मंत्रालय पहुंचे. मंत्रालय के द्वारा बनाई गई कमेटी से सभी छात्रों ने मुलाकात की. छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी द्वारा जो हॉस्टल फीस बढ़ाई गई है, उसे वापस लिया जाए. इस दौरान छात्रों ने VC के द्वारा कोई जवाब ना आने का मसला उठाया और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की बात कही.

Advertisement

क्या मानेंगे JNU के छात्र?

पिछले करीब एक महीने से जारी प्रदर्शन में छात्रों ने बढ़ाई गई हॉस्टल फीस को पूरी तरह से वापस लेने की अपील की है. छात्रों की मांग है कि मंत्रालय या फिर VC उनसे बात करें, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. इस बीच बुधवार को छात्र संघ के कुछ सदस्य, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं.

ये पढ़ें: JNU छात्रों को शिवसेना का साथ, प्रियंका का ट्वीट- हर लोकतंत्र में जायज है प्रदर्शन

मंत्रालय के बाहर तैनात है पुलिस (फोटो: पवन कुमार)

एकजुट हुए JNU के ‘स्पेशल छात्र’

छात्र जब दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में JNU के स्पेशल छात्र शशिभूषण घायल हो गए, जबकि उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह देख नहीं सकते हैं. इसी के बाद अब JNU स्पेशल छात्रों के संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन करने की बात कही है.

हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

छात्रों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के मसले पर JNU प्रशासन अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. प्रशासन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि छात्रों ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की है और JNU की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग पर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के रोल पर भी सवाल खड़ा किया गया है.

Advertisement

छात्रों की हुंकार- नहीं झुकेंगे

हॉस्टल फीस की बढ़ोतरी को वापस लेने पर छात्र अड़े हुए हैं. छात्र संघ ने ऐलान किया कि जबतक बढ़ी हुई फीस पूरी तरह वापस नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा और वह प्रदर्शन करते रहेंगे. सोमवार को किए गए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में FIR भी दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement